तेल अवीव । इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष में इजराइल को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इजरायली सेना (आईडीएफ) ने दावा किया है कि उसने हमास की सैन्य शाखा के संस्थापक सदस्यों में से एक, हखाम मुहम्मद इसा अल-इसा को एक सटीक ऑपरेशन में ढेर कर दिया है।
यह भी पढ़े –Analysis : पक्षपातपूर्ण एससीओ को भारत ने दिखाया आईना
आईडीएफ ने शनिवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस कार्रवाई की पुष्टि की। सेना के अनुसार, अल-इसा हमास की मिलिट्री विंग की नींव रखने वालों में शामिल था और उसे ही 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है।
आईडीएफ के मुताबिक, अल-इसा ने हमास की सैन्य क्षमताओं को मजबूत करने, लड़ाकों को ट्रेनिंग देने और 7 अक्टूबर को हुए नरसंहार की रणनीति तैयार करने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़े –इजराइल की हमास को दो टूक, कहा- महिलाओं को छोड़ते ही थम जाएगा गाजा में युद्ध
इजराइल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह 7 अक्टूबर की आतंकी घटना से जुड़े हर जिम्मेदार आतंकी को चिन्हित कर उसे खत्म करने की नीति पर काम कर रहा है, और यह कार्रवाई उसी अभियान का हिस्सा है।
टिप्पणियाँ