आज के डिजिटल युग में आधार कार्ड हमारी पहचान का सबसे अहम दस्तावेज बन गया है। बैंकिंग, सरकारी सेवाएं, मोबाइल सिम लेना, यहां तक कि स्कूल में दाखिला लेने के लिए भी आधार जरूरी हो गया है। लेकिन जैसे-जैसे आधार का उपयोग बढ़ा है, वैसे-वैसे इसके दुरुपयोग की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। कई बार ऐसा होता है कि किसी ने आपके आधार नंबर का गलत इस्तेमाल करके आपके नाम पर लोन ले लिया हो — और आपको इसकी जानकारी भी नहीं होती। इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि कहीं आपके आधार नंबर का इस्तेमाल करके किसी ने फर्जी लोन तो नहीं ले लिया।
अगर आपके नाम पर कोई लोन लिया गया है, तो उसकी जानकारी सबसे पहले आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में दर्ज होती है। भारत में चार मुख्य क्रेडिट ब्यूरो हैं – CIBIL, Experian, CRIF Highmark और Equifax। आप इन वेबसाइट्स से साल में एक बार अपनी फ्री क्रेडिट रिपोर्ट ले सकते हैं। सबसे पहले https://www.cibil.com पर जाएं। वहां “Get Your Free CIBIL Score” पर क्लिक करें। अपनी नाम, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड जैसी जानकारी डालें। फिर OTP वेरिफाई करें और लॉगिन करें। अब आपके डैशबोर्ड पर जाकर देखिए कि आपके नाम पर कोई ऐसा लोन या क्रेडिट कार्ड तो नहीं है, जो आपने लिया ही नहीं है। अगर ऐसा कुछ दिखे, तो तुरंत सावधान हो जाएं।
आप अपने आधार नंबर का इस्तेमाल कहां-कहां हुआ है, यह आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से जान सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए आसान कदम अपनाएं। UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाएं। “My Aadhaar” सेक्शन में जाएं। वहाँ “Aadhaar Authentication History” विकल्प पर क्लिक करें। अपना आधार नंबर और OTP दर्ज करें। अब आपको पिछले 6 महीनों में आपके आधार नंबर का उपयोग कहां-कहां हुआ, इसकी पूरी सूची दिख जाएगी।
यह भी पढ़ें-
जानें कैसे करें आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक, कोई नहीं कर पाएगा इसका गलत इस्तेमाल
अगर आपको लगता है कि आपके आधार से फर्जी लोन लिया गया है या आपका आधार गलत तरीके से इस्तेमाल हुआ है, तो तुरंत ये कदम उठाएं। सबसे पहले संबंधित बैंक या वित्तीय संस्था (NBFC) में अपनी शिकायत दर्ज करें। क्रेडिट रिपोर्टिंग एजेंसी (जैसे CIBIL) में विवाद दर्ज करवाएं। नजदीकी पुलिस स्टेशन में साइबर फ्रॉड की शिकायत करें। साथ ही UIDAI की हेल्पलाइन नंबर 1947 पर भी संपर्क करें।
टिप्पणियाँ