वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए कुछ नए और बेहद उपयोगी फीचर्स पेश किए हैं, जो न सिर्फ चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाएंगे, बल्कि आपके काम को भी पहले से ज्यादा आसान कर देंगे। आइए जानते हैं वॉट्सऐप के इन टॉप तीन नए फीचर्स के बारे में, जो अभी बीटा वर्जन में हैं लेकिन जल्द ही सभी के लिए उपलब्ध होंगे।
अब आप वॉट्सऐप पर अपनी प्रोफाइल फोटो के साथ अपना डिजिटल अवतार भी जोड़ सकते हैं। यह फीचर खासतौर पर iPhone यूजर्स के लिए पेश किया गया है और इसे वर्जन 25.18.85 में शामिल किया गया है। यूजर अपनी स्क्रीन पर स्वाइप करके अपनी असली फोटो और अवतार दोनों को देख सकते हैं। अगर आपने पहले से अवतार बनाया हुआ है, तो यह विकल्प आपको वॉट्सऐप की सेटिंग्स में मिल जाएगा। इससे आपकी प्रोफाइल और भी आकर्षक और व्यक्तिगत नजर आएगी।
अब वॉट्सऐप में एक और नया और काम का फीचर जोड़ा गया है- डॉक्युमेंट स्कैनर। पहले किसी दस्तावेज को स्कैन करने के लिए अलग ऐप की जरूरत पड़ती थी, लेकिन अब आप वॉट्सऐप के अंदर मौजूद कैमरा फीचर से ही किसी भी डॉक्युमेंट को स्कैन कर सकते हैं। यह सुविधा फिलहाल एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.19.21 में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। यह फीचर खासतौर पर छात्रों, ऑफिस वर्कर्स और बिज़नेस यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा।
वॉट्सऐप अब आपको अपने स्टेटस को इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह दूसरों के साथ साझा करने की सुविधा दे रहा है। साथ ही, आप यह भी नियंत्रित कर सकते हैं कि आपके स्टेटस को कोई और व्यक्ति आगे साझा कर सकता है या नहीं। यह फीचर Android बीटा वर्जन 2.25.18.9 और iOS बीटा वर्जन 25.17.10.80 में देखा गया है। जब यह सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होगा, तो यह वॉट्सऐप स्टेटस को ज्यादा इंटरैक्टिव और सोशल बनाएगा।
टिप्पणियाँ