मौसम विभाग के अनुसार देवभूमि उत्तराखंड में 4 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पहाड़ी इलाकों में यात्रा करते समय संयम और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। सभी नदियों और नालों के उफान पर आने से पहले लोगों को तटों से दूर रहने की चेतावनी दी जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कई जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 29 और 30 जून के लिए भारी बारिश का नारंगी अलर्ट जारी किया गया है।
इन दो दिनों में बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, देहरादून, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका जताते हुए आम लोगों और चारधाम यात्रियों को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी है। पिछले दो दिनों की बारिश के बाद गोला कोसी, सरयू, रामगंगा, शारदा, गंगा, जमुना आदि नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसके एक-दो दिन में खतरे के निशान के आसपास पहुंचने की आशंका है।
टिप्पणियाँ