प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के तहत किसानों को मिलने वाली 20वीं किश्त का अभी भी इंतज़ार है। जून का महीना खत्म होने को है, लेकिन अब तक किसानों के खाते में 2000 रुपये की यह किस्त नहीं आई है। इस योजना के तहत देश के 12 करोड़ से ज़्यादा किसानों को हर साल 6000 रुपये की सहायता तीन किश्तों में दी जाती है। हर चार महीने में एक बार 2000 रुपये सीधे किसानों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं।
अब तक ऐसा होता आया है कि जब भी किस्त जारी होती है, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी बड़े कार्यक्रम या रैली के दौरान इसकी घोषणा करते हैं। लेकिन इस बार जून में ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। इसी कारण माना जा रहा है कि जुलाई की शुरुआत में किसी बड़े कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी इस किश्त को जारी कर सकते हैं। कई किसानों की किश्तें इसलिए भी रुकी हुई हैं क्योंकि उन्होंने अभी तक अपने ज़रूरी दस्तावेज़ पूरे नहीं किए हैं। सरकार ने इस बार ई-केवाईसी (e-KYC) और बैंक खाते को आधार से लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है। जिन किसानों ने ये काम नहीं किया है, उनकी किश्त अटक सकती है।
किसानों को क्या करना चाहिए?
किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे तुरंत pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना बेनिफिशियरी स्टेटस जरूर जांचें। यहां यह देखना ज़रूरी है कि- आपकी ई-केवाईसी पूरी है या नहीं, आपका बैंक खाता आधार से सही तरीके से जुड़ा है या नहीं। अगर कोई जानकारी अधूरी है या कोई गलती है, तो आप PM-Kisan हेल्पलाइन नंबर 155261 या 1800-115-526 पर कॉल कर सकते हैं। हालांकि अभी तक सरकार ने आधिकारिक रूप से तारीख का ऐलान नहीं किया है, लेकिन योजना से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि जिन किसानों के दस्तावेज़ पूरे और सही हैं, उनके खाते में जून के आखिरी या जुलाई की शुरुआत में पैसे आ सकते हैं। इसलिए अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं और आपने सभी जरूरी काम पूरे कर लिए हैं, तो चिंता की बात नहीं है। आपकी अगली किस्त की राशि यानी 2000 रुपये जल्द ही आपके खाते में भेजी जा सकती है।
टिप्पणियाँ