वाराणसी । श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के आस पास के परिक्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान काफी दिनों से चल रहा है। स्थानीय थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों द्वारा अतिक्रमण हटाया जाता है। दूसरे दिन पुनः स्थानीय लोगों के द्वारा दुकानों को लगाकर अतिक्रमण कर लिया जाता है। अब पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने खुद अपने हाथों में कमान संभाल ली है। गोदौलिया – दशाश्वमेध मार्ग पर पुलिस आयुक्त ने पैदल गश्त किया और अतिक्रमण हटवाया। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र के आस पास अतिक्रमण करने वालों पर गुंडा – गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही छह महीने की जेल भी हो सकती है।
दशाश्वमेध सर्किल में पिछले कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा है। दर्जनों एफआईआर भी दर्ज हो चुकी हैं। अतिक्रमण रोकने के लिए निश्चित दूरी पर कांस्टेबल और एसआई को तैनात किया गया है। विश्वनाथ धाम के आस पास माला फूल, फास्ट फूड, कपड़े, पूजा सामग्री, सजावटी सामग्री समेत कई अन्य अस्थाई दुकानें लगती हैं। श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है। अतिक्रमण की वजह से इन इलाकों में जाम की बड़ी समस्या है।
सावन माह भी शुरू होने वाला है। लाखों भक्तों का रेला श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचेगा। गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग गंगा की ओर जाता है। यही मार्ग बाबा के धाम को भी जाता है। ऐसे में अतिक्रमण की वजह से चारों तरफ से जाम की समस्या सामने आती है। पुलिस आयुक्त ने कहा है कि कोई भी इस परिक्षेत्र में अतिक्रमण करते पाया गया तो कड़ी कार्रवाई होगी। चार आरक्षियों को भी निलंबित कर दिया गया है।
यह भी देखें
टिप्पणियाँ