प्रेम सीमाएं नहीं देखता, उसमें कोई जात-पात का बंधन नहीं होता है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का है, जहां मेहरूल नाम की मुस्लिम युवती ने कन्हैया से प्रेम होने के बाद सनातन धर्म में घर वापसी कर ली। इसके बाद दोनों ने मंदिर में विवाह कर लिया।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि सीतापुर जिले के थानगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली मुस्लिम युवती मेहरूल (19) और राजापुर इसरौली के रहने वाले कन्हैया एक दूसरे से कई साल से प्रेम करते थे। दोनों एक होना चाहते थे। इसके लिे मेहरून ने अपने घर वालों को अपनी इच्छा बताई। इस पर उसके परिजन इसके लिए राजी नहीं हुए। लेकिन जब दोनों को लगा कि बात नहीं बनेगी तो इन दोनों ने हिन्दू संगठनों से संपर्क साधा। इसके बाद हिन्दू संगठनों की मदद से न्यायालय जाकर उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। इसके बाद दोनों ने विवाह कर लिया।
थानगांव में ही शटर का काम करता है कन्हैया
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, कन्हैया कई सालों से थानगांव के थौरा स्थित कुन्हारनपुरवा में ही शटर का कार्य कर रहे थे। उस दौरान दोनों की मुलाकात पहली बार हुई थी।
मंदिर में हुई घर वापसी
हिन्दू संगठन उन दोनों को स्थानीय मंदिर में ले गए, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बाद बाद मेहरूल की घर वापसी कराई गई। घर वापसी करने के बाद मेहरूल ने अपना नाम बदलकर मोनिका रख लिया। इस दौरान विधिविधान से पूजा पाठ करवाया गया और फिर कन्हैया के साथ उसने सात फेरे लिए।
टिप्पणियाँ