गत 21 जून को पणजी स्थित राजभवन में ‘देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान’ समारोह आयोजित हुआ। इसे संबोधित करते हुए गोवा के राज्यपाल पी.एस. श्रीधरन पिल्लई ने कहा कि भारत उन लोकतांत्रिक देशों में से एक है, जहां प्रेस को वास्तविक स्वतंत्रता प्राप्त है।
लेकिन यह याद रहना चाहिए कि इस स्वतंत्रता के साथ एक गहन जिम्मेदारी भी आती है। इस जिम्मेदारी को ईमानदारी और जवाबदेही के साथ पूरा करना चाहिए।
इस अवसर पर संघ के कोंकण प्रांत के कार्यवाह विट्ठलराव कांबले, क्षेत्र प्रचार प्रमुख प्रमोद बापट, गोवा क्रॉनिकल के मुख्य संपादक सावियो रोड्रिग्स और गोवा चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव संजय अमोनकर उपस्थित थे।
कार्यक्रम मेें ‘लोकमत’ के संपादक सद्गुरु पाटिल और प्रूडेंट मीडिया के संपादक प्रमोद आचार्य को नारद सम्मान से सम्मानित किया गया।
4 से 6 जुलाई तक होगी प्रांत प्रचारक बैठक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिवर्ष होने वाली अखिल भारतीय स्तर की प्रांत प्रचारक बैठक इस वर्ष 4 से 6 जुलाई तक नई दिल्ली के ‘केशव कुंज’ संघ कार्यालय में होगी। इसमें देशभर के सभी प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक एवं क्षेत्र प्रचारक तथा सह क्षेत्र प्रचारक उपस्थित रहेंगे। संघ की संगठन रचना में कुल 11 क्षेत्र एवं 46 प्रांत हैं।
इस बैठक में संघ प्रेरित विविध संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री भी शामिल होंगे। गत मार्च में हुई अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक के पश्चात संपूर्ण देश में अप्रैल, मई एवं जून मास में संघ के विभिन्न स्तरों के प्रशिक्षण वर्ग पूर्ण होने के पश्चात आगामी योजना के क्रियान्वयन की रूपरेखा की दृष्टि से यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जाती है।
बैठक में हाल ही में संपन्न हुए संघ के प्रशिक्षण वर्गों का वृत्तांत एवं समीक्षा, आगामी शताब्दी वर्ष के निर्धारित विविध कार्यक्रमों की योजना का क्रियान्वयन, सरसंघचालक जी के वर्ष 2025-26 की प्रवास योजना जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। संघ शताब्दी वर्ष (2025-26) के कार्यक्रम आगामी विजयादशमी अर्थात् 2 अक्तूबर 2025 से प्रारंभ होकर अगले वर्ष विजयादशमी 2026 तक चलेंगे।
सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत, सरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह यथा डॉ. कृष्णगोपाल, श्री सी. आर. मुकुंद, श्री अरुण कुमार, श्री रामदत्त्, श्री आलोक कुमार, श्री अतुल लिमये सहित सभी अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुख, सह प्रमुख एवं कार्यकारिणी के सदस्य बैठक में भाग लेंगे।
टिप्पणियाँ