भारत

Operation Sindoor: भारतीय सेना की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी: ‘दोबारा जुर्रत की तो घर में घुसकर मारेंगे’

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित 7 मिनट की फिल्म 'तैयारी अभी जारी है' रिलीज की, जिसमें पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र है। पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया गया कि दोबारा हमले की कोशिश पर भारत पहले से ज्यादा गहराई तक घुसकर जवाबी कार्रवाई करेगा।

Published by
Kuldeep Singh

‘तू करके देख जुर्रत, हम फिर से घर में घुसकर मारेंगे’, ये चेतावनी है इंडियन आर्मी की पाकिस्तान को। सेना ने पहलगाम आतंकी हमला और उसके बाद भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों को खत्म करने के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक फिल्म रिलीज की है। इसके जरिए सेना ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है कि अगर उसने दोबारा हमले की कोशिश की, तो भारत पहले से कहीं अधिक गहराई तक घुसकर और बड़े पैमाने पर जवाबी कार्रवाई करेगा।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान को स्पष्ट कर दिया है कि भारत शांति का पक्षधर है और इसके लिए प्रतिबद्ध है, लेकिन उसकी शांति बनाए रखने की कोशिश को कमजोरी समझते हुए किसी ने उकसाने की कोशिश की तो कठोरता से उसका जबाव दिया जाएगा। दरअसल, हाल के महीनों में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकी घुसपैठ और गोलीबारी की घटनाएं बढ़ी हैं। सेना ने कई बार पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम किया है। इसी क्रम में सेना के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा, “हमारी खामोशी को कमजोरी न समझा जाए। अगर पाकिस्तान ने फिर से कोई हरकत की, तो हमारा जवाब पहले से कहीं ज्यादा तेज और घातक होगा।”

7 मिनट की फिल्म में पाकिस्तान को नेस्तनाबूद किया

इंडियन आर्मी की वस्टर्न कमांड ने एक 7 मिनट की वीडियो फिल्म अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित इस फिल्म का शीर्षक ‘तैयारी अभी जारी है’ रखा गया है। वीडियो में पहलगाम आतंकी हमले में आतंकियों के द्वारा निर्दोष हिन्दुओं की हत्या का जिक्र है। इसमें कहा जा रहा है, ‘अभी के लिए ये आक्रमण बस पर्याप्त है, समाप्त नहीं। तैयारी अभी भी जारी है और अब की तैयारी पहले से भी अधिक भारी है। तू करके देख दोबारा जुर्रत हम फिर से घर में घुसकर मारेंगे। इस बार पहले से ज्यादा अंदर घुसकर और पहले से अधिक मारेंगे।’

पहले की कार्रवाइयों का जिक्र

भारतीय सेना ने अतीत में सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट हवाई हमले जैसे ऑपरेशनों के जरिए अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। इन कार्रवाइयों में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया गया था। सेना ने इस बार भी संकेत दिया कि वह किसी भी खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

शांति के साथ सख्ती का संदेश

सेना ने यह भी दोहराया कि भारत शांति चाहता है, लेकिन यह शांति ताकत की बुनियाद पर होगी। अधिकारी ने कहा, “हम पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते चाहते हैं, लेकिन अपनी संप्रभुता और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।” सेना ने स्थानीय लोगों से भी अपील की कि वे सीमावर्ती क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें।

Share
Leave a Comment

Recent News