उधम सिंह नगर । रुद्रपुर पहाड़ गंज में कल्याणी नदी किनारे नजूल भूमि पर बनाई जा रही अवैध मस्जिद के निर्माण कार्य को आज प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों स्पष्ट कहा था कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला विकास प्राधिकरण के सचिव और एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि रुद्रपुर के पहाड़गंज क्षेत्र में एक अवैध मदरसे के पास बन रही अवैध धार्मिक संरचना को करीब एक माह पूर्व नोटिस देकर उनसे भूमि संबंधी दस्तावेज और भवन निर्माण की अनुमति दिखाने के लिए कहा गया था, जिसे भवन निर्माण कर्ता अय्यूब अंसारी दिखा नहीं पाए। उक्त भवन नजूल भूमि के साथ साथ कल्याणी नदी के फ्लड जोन में आती है।उक्त भूमि पर अवैध निर्माण करने वाले हाई कोर्ट की शरण में भी गए जहां प्रशासन ने अपनी पक्ष भी रखा जिसके बाद माननीय न्यायालय ने 20 जून को उन्हें किसी प्रकार की राहत नहीं दी।
श्री उपाध्याय ने बताया कि इसके बाद पुनः प्राधिकरण ने अतिक्रमण करने वालों को स्वयं निर्माण कार्य हटाने के लिए समय दिया, परंतु नहीं हटाने पर आज प्राधिकरण और नगर प्रशासन की टीम ने भारी फोर्स की मौजूदगी में उक्त अवैध निर्माण गिरा दिया।
टिप्पणियाँ