पंजाब में नशे के केस में पूर्व मंत्री व वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को गिरफ्तार किया गया है। उनके अमृतसर और चंडीगढ़ आवास समेत नौ ठिकानों पर विजिलेंस ने बुधवार सुबह दबिश दी। छापे के दौरान बिक्रम मजीठिया की पत्नी विधायक गुनीव कौर मजीठिया भी घर पर मौजूद रही। जांच के बाद बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उन्हें घर के पिछले दरवाजे से ले गई। अब उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा। मजीठिया ने घर से निकलने से पहले अपने दोनों बच्चों को दुलारा। बिक्रम मजीठिया के घर से 29 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 आईपैड, 8 डायरियां और अन्य दस्तावेज मिले।
सूत्रों के अनुसार बिक्रम मजीठिया के घर समेत अमृतसर में कुल नौ ठिकानों पर छापेमारी की गई है। पूरे पंजाब में 25 ठिकानों पर छापेमारी की गई है। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी नशा कारोबार से जुड़े मामले में की जा रही है। रेड ड्रग मनी की तलाश में हो रही है। वहीं मजीठिया के चंडीगढ़ स्थित आवास में सतर्कता अधिकारी बाड़ फांदकर घुसे। बिक्रम मजीठिया के ग्रीन एवेन्यू स्थित घर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी रास्ते भी बैरिकेड लगाकर बंद किए गए हैं। पता चला है कि मजीठिया घर में ही हैं।
पंजाब सरकार की अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों की ओर से नशा तस्करी के मामले में मजीठिया के अमृतसर ग्रीन एवेन्यू स्थित घर की तलाशी ली गई। सुरक्षा एजेंसियों ने कई दस्तावेज भी अपने कब्जे में ले लिए हैं। अभी छानबीन चल रही है और किसी को भी मजीठिया के घर की तरफ आने जाने नहीं दिया गया। आसपास के घरों और कोठियों में भी सुरक्षा कर्मचारी तैनात कर दिए गए।
मजीठिया के घर के बाहर रास्तों पर पंजाब पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए थे। रेड पर बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि मैंने बहुत पहले ही कहा था कि जब भगवंत मान सरकार को नशीली दवाओं के झूठे मामले में मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला, तो अब मेरे खिलाफ एक नया झूठा मामला दर्ज करने की तैयारी है। मजीठिया ने कहा कि आज विजिलेंस के एसएसपी की अगुवाई में टीम ने मेरे घर पर छापेमारी की है। भगवंत मान यह बात समझ लें, जितने भी मामले दर्ज कर लें, न तो मैं डरूंगा और न ही आपकी सरकार मेरी आवाज दबा सकती है। मैंने हमेशा पंजाब के मुद्दों की बात की है और आगे भी करूंगा। मुझे अकाल पुरख, गुरु साहिब पर पूरा भरोसा है। अंत में सच की जीत होगी। दूसरी ओर अकाली दल बादल के प्रवक्ता व पूर्व मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने इसे आज 25 जून को एमरजेंसी की पुर्नावृति बताया है तो पार्टी के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल व पूर्व कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए इसकी निंदा की है।
टिप्पणियाँ