पंजाब

पंजाब में गुंडों का आतंक : झारखण्ड के पर्यटकों को बनाया निशाना, छिनैती के लिए पलटा ऑटो, मां-बेटी घायल

अमृतसर में अटारी बॉर्डर से रिट्रीट सेरेमनी देखकर लौट रहे झारखंड के पर्यटकों पर बदमाशों ने हमला किया। ऑटो पलटने से मां-बेटी घायल, पुलिस ने जांच शुरू की।

Published by
राकेश सैन

पंजाब में गुण्डागर्दी अपने चरम पर पहुंचती जा रही है, यहां तक कि यहां घूमने आने वाले पर्यटक भी सुरक्षित नहीं हैं। अमृतसर में झारखंड से आए पर्यटकों पर कुछ बदमाशों ने हमला कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया। पर्यटक अटारी बॉर्डर से रिट्रीट सेरेमनी देखकर लौट रहे थे। घटना सोमवार देर शाम की है। इस दौरान दो बाइकों पर आए बदमाशों ने उनके ऑटो पर हमला कर दिया। इससे चालक सहित ऑटो में सवार मां-बेटी जख्मी हो गईं।

मौके पर पहुंचे बीएसएफ के जवानों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया गया। झारखंड के दुमका जिले के बैजनाथ धाम के रहने वाले पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम वे परिवार के साथ अटारी बॉर्डर पर परेड देखकर लौट रहे थे। कुछ ही दूर पहुंचे तो पीछे से दो बाइक सवार नकाबपोश युवकों ने उनपर हमला कर दिया। लुटेरों ने उनकी पत्नी से पर्स खींचने की कोशिश की, जिससे उनकी बाइक ऑटो से टकरा गई और ऑटो पलट गया। हादसे के दौरान उसकी पत्नी और बेटी का पैर फ्रैक्चर हो गए। आस-पास के लोग एकत्रित हुए थोड़ी दूरी पर मौजूद बीएसएफ के जवान भी पहुंच गए और ऑटो को सीधा कर उन्हें बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया।

एसएसपी मनिंदर सिंह ने कहा कि आरोपियों का पता लगाने के लिए कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Share
Leave a Comment