इजरायल ईरान युद्ध अब और अधिक घातक होने जा रहा है। दोनों देश एक दूसरे पर मिसाइलों की बौछार कर रहे हैं। इसी क्रम में आज (मंगलवार, 24 जून, 2025) सुबह इजरायल के तगड़े अटैक से तेहरान दहल गया। ये धमाका पूर्वी ईरान के हकीमियेह में हुआ है।
इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा है कि ईरान पर लगातार हमले तेज होते जा रहे हैं। इजरायल तेहरान पर एक के बाद एक एयरस्ट्राइक करता जा रहा है। सोमवार की रात को तेहरान के पड़ोसी शहर कराज में इजरायल की तरफ से जमकर बमबारी की गई।
एक घंटे में दूसरी बार इजरायल ने लोगों से तेहरान खाली करने को कहा
ऐसा प्रतीत होता है कि इजरायल ईरान को दहलाने की तैयारी में है। बीते एक घंटे में दूसरी बार इजरायली डिफेंस फोर्स ने तेहरान की जनता से तेहरान छोड़ने की अपील की है। आईडीएफ ने अपनी वार्निंग में लोगों के तेहरान की डिस्ट्रिक्ट 6 और 7 को खाली करने को कहा है। आईडीएफ ने पर्सियन भाषा में एक्स पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। अपनी पोस्ट में इजरायली सेना ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रिय लोगों आपकी सुरक्षा और भलाई के लिए आपको तेहरान को खाली करने की सलाह दी जाती है।
खामेनेई को छोड़कर परिवार समेत भागो या मरो
इजरायल की इंटेलीजेंस एजेंसी ईरान के रिवोल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के टॉप कमांडरों को एक चेतावनी जारी की है, जिसमें उसने कहा कि अगर वे लोग अपनी जान बचाना चाहते हैं तो अपने परिवार के लोगों के साथ खामेनेई को छोड़कर चले जाएं अन्यथा मरने के लिए तैयार रहें। वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में ऐसा दावा किया है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि 13 जून को ईरान में सबसे पहले इजरायल ने हमले किए थे। उसके बाद उसने एक कोवर्ट ऑपरेशन चलाया था ईरान के 20 टॉप कमांडरों को खत्म करने के लिए। अब एक बार फिर से इजरायल ने ये चेतावनी जारी की है।
ईरान ने भी जारी की वार्निंग
इस बीच इजरायल की ही तरह ईरान ने भी इजरायल की राजधानी तेल अवीव के निकट रमत गैन के लोगों से वो जगह तुरंत खाली करने को कहा है। ईरानी सरकार की न्यूज एजेंसी मेहर की रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है।
टिप्पणियाँ