घर वापसी करने वाले लोग (फोटो साभार: दैनिक भास्कर)
सनातन धर्म की महिमा ही ऐसी है कि जो भी इसके करीब आता है और इसे जानने समझने की कोशिशें करता है तो वो बस इसी का होकर रह जाता है। ताजा मामला झारखंड के गुमला जिले के सिसाई में ईसाई बनाए गए 8 परिवारों ने ईसाइयत को त्यागकर सनातन धर्म में घर वापसी कर ली।
इसे भी पढ़ें: Ghar Wapsi : 6 लोगों की सनातन धर्म में घर वापसी, 7 साल पहले बने थे ईसाई
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला सिसाई प्रखंड के कुदरा गांव के सरना के रहने वाले 8 परिवार कुछ माह पहले ही ईसाई मिशनरियों के बहकावे में आकर ईसाई बन गए थे। ग्राम पंचायत के पूर्व उप मुखिया जयराम उरांव ने कहा कि इसको लेकर हाल ही में गांव में एक बैठक हुए। उस बैठक में धर्मान्तरित परिवार के लोग भी शामिल हुए। जब चर्चा शुरू हुई तो उन लोगों को अपनी गलती का अहसास हुआ कि लालच में पड़कर वो अपनी पहचान से अलग हो गए थे।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश में लव जिहाद और फिर सनातन धर्म में घर वापसी: रितिका प्रसाद की कहानी
इन लोगों की घर वापसी के लिए गांव में एक विशेष धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। सभी परिवारों ने एक साथ मिलकर स्थानीय देवी मंडप में पूजा-अर्चना की और अपने पुरखों के धर्म को फिर से अपनाने का संकल्प लिया। इस परिवारों की घर वापसी में हिन्दू संगठनों ने बहुत मदद की। कार्यक्रम के दौरान परिवारों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन और पूजा की।
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: पीलीभीत में 1000 लोगों ने की सनातन धर्म में घर वापसी, प्रलोभन देकर बनाए गए थे ईसाई
घर वापसी करने के बाद ईसाई रहे परिवार के लोगों ने कहा कि उन्होंने अपनी स्वेच्छा से सनातन धर्म में घर वापसी की है। इसके लिए उन्हें किसी ने मजबूर या परेशान नहीं किया है।
Leave a Comment