‘हमारा लक्ष्य दुनिया के सबसे बड़ी आतंक प्रायोजित देश ईरान के परमाणु खतरे को कम करना था।’ ये बात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी सेनाओं द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों—फोर्डो, नटांज़, और इस्फहान—पर सफलतापूर्वक हवाई हमले के बाद कही है। ट्रम्प ने हमले के बाद देश को संबोधित किया और इसे “शानदार सैन्य सफलता” करार दिया। यह कदम इज़रायल और ईरान के बीच चल रहे तनाव में अमेरिका की सीधी सैन्य भागीदारी को दर्शाता है।
दावा-तीनों परमाणु ठिकानों तो पूरी तरह तबाह किया
राष्ट्र के नाम संबोधन में ट्रम्प ने कहा, “हमारा लक्ष्य दुनिया के सबसे बड़े आतंक प्रायोजक देश ईरान के परमाणु खतरे को समाप्त करना था।” उन्होंने दावा किया कि तीनों परमाणु ठिकानों को “पूरी तरह नष्ट” कर दिया गया है। ट्रम्प ने ईरान को चेतावनी दी कि अगर वह जवाबी कार्रवाई करता है, तो अमेरिका और अधिक घातक हमले करेगा। डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि ईरान पिछले 40 साल से अमेरिका के खिलाफ है और कई अमेरिकी इस नफरत की भेंट चढ़ चुके हैं। अब यह और नहीं होगा। ईरान की वजह से हजारों अमेरिकियों और इजरायली नागरिकों की जान गई है।
इजरायली पीएम की तारीफ की
अपने संबोधन के दौरान डोनाल्ड ट्रम्प ने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की तारीफ की और कहा कि दोनों देशों ने “एक अभूतपूर्व टीम” की तरह काम किया। दरअसल, इजरायल का तो शुरू से ही ईरान के परमाणु ठिकाने निशाना थे। वो इन तीनो ही परमाणु ठिकानों पर बम बारी कर चुका है। लेकिन, फोर्डो जैसे गहरे बंकरों को नष्ट करने के लिए अमेरिका की “बंकर बस्टर” बम GBU-57 की जरूरत थी, जो केवल अमेरिकी B-2 स्टील्थ बॉम्बर ले जा सकता है। फिलहाल, नेतन्याहू ने इन हमलों को “ऐतिहासिक” बताते हुए कहा कि यह मध्य पूर्व की शांति के लिए एक बड़ा कदम है।
ईरान ने परमाणु गतिविधि तेज करने की दी धमकी
इस बीच ईरान ने भी त्योरियां चढ़ा ली है। ईरान की परमाणु एजेंसी ने पुष्टि की कि फोर्डो, नटांज़, और इस्फहान पर हमले हुए। इसके साथ ही धमकी दी कि अब वह अपनी परमाणु गतिविधियों को और तेज करेगा। वहीं ईरानी विदेश मंत्रालय ने इसे अमेरिकी हमले को “क्षेत्रीय युद्ध की रेसिपी” करार दिया।
शांति की अपील या धमकी
वहीं अब ट्रंप ने ईऱान से शांति बरतने की भी अपील की है। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ईरान ने शांत रहने की जगह कोई भी हरकत करने की कोशिश की तो बाकी टारगेट को मिनटों में तबाह कर दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ