इजरायल ईरान युद्ध के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई को मौत का खौफ सताने लगा है। इजरायल पहले ही कह चुका है कि अगर वह चाहे तो खामेनेई को खत्म कर सकता है। ऐसे में अब खामेनेई ने अपने संभावित उत्तराधिकारियों का ऐलान कर दिया है।
किसे बनाया उत्तराधिकारी
ईरानी अधिकारियों के हवाले से न्यूयॉर्क टाइम्स लिखता है कि खामेनेई ने इजरायल के साथ युद्ध में मृत्यु की स्थिति में तीन वरिष्ठ मौलवियों को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। अखबार लिखता है कि ईरान को इजरायल की ताकत का अंदाजा हो गया है। उसे वर्तमान खतरे के माहौल गंभीरता दिख रही है। क्योंकि इजरायली हवाई हमले ईरान की सैन्य और परमाणु सुविधाओं को निशाना बना रहे हैं।
बंकर में छिपे बैठे हैं खामेनेई
खामनेई तेहरान के उत्तर-पूर्व में लविज़ान के एक सुरक्षित भूमिगत बंकर से काम कर रहे हैं और एक विश्वसनीय सहयोगी के माध्यम से संवाद कर रहे हैं। उन्होंने वरिष्ठ कमांडरों की मृत्यु की स्थिति में प्रमुख सैन्य पदों के लिए बैकअप भी नियुक्त किए हैं। इसके अलावा, ईरान इंटरनेशनल ने बताया कि खामनेई ने युद्धकालीन सावधानी के तौर पर रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की सुप्रीम काउंसिल को महत्वपूर्ण अधिकार सौंपे हैं, ताकि उनकी अक्षमता की स्थिति में तेजी से निर्णय लिए जा सकें।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर किया हमला, ट्रंप ने बताया ‘सफल’, संयुक्त राष्ट्र ने की निंदा
बेटे को उत्तराधिकारी की रेस से रखा बाहर
ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, खामेनेई का बेटा मोजतबा भी एक मौलवी हैं और इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स से नजदीकी रखते हैं। पहले तक ये चर्चाएं चरम पर थीं कि अली खामेनेई के बाद मोजतबा ही उनके उत्तराधिकारी बनेंगे, लेकिन फिलहाल उन्हें चुने गए उम्मीदवारों में शामिल नहीं किया गया है। तीन मौलवियों की पहचान का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह कदम 86 वर्षीय नेता की हत्या या अचानक मृत्यु की स्थिति में विशेषज्ञों की सभा के माध्यम से सुचारु हस्तांतरण सुनिश्चित करने का प्रयास है।
लविजान बंकर में रखे गए खामेनेई
इजरायल के ताबड़तोड़ मिसाइल हमले और एयर स्ट्राइक के बाद खामनेई और उनके करीबी परिवार, जिसमें मोजतबा शामिल हैं, को लविज़ान बंकर में स्थानांतरित कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ