नैनीताल विद्याभारती के आवासीय विद्यालय पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार, नैनीताल में 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शानदार कार्यक्रम हुआ। अनुशासन, उत्साह और आध्यात्मिक वातावरण के बीच विद्यार्थियों ने योग साधना के साथ साथ वैदिक मंत्रोचारण कर परिसर को सनातन संस्कृति से गुंजायमान कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक पाठ के साथ विद्यालय के प्रबंधक श्याम अग्रवाल “अरुण”तथा प्रधानाचार्य डॉ० सूर्य प्रकाश ने किया,
प्रबंधक श्याम अग्रवाल “अरुण” ने जिन्होंने छात्रों को योग के शारीरिक और मानसिक लाभों के बारे में जानकारी देकर योग का मानव जीवन में महत्व के बारे में बता कर इसे प्रतिदिन चर्या में अपनाए जाने का आह्वान किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सूर्य प्रकाश जी ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “योग न केवल हमारी प्राचीन परंपरा है, बल्कि आज की जीवनशैली में भी यह संतुलन बनाए रखने का सशक्त माध्यम है।” कार्यक्रम में छात्र प्रधानमंत्री रुद्राक्ष जोशी ने अपने उद्बोधन में कहा योग एक प्राचीन विज्ञान है जिसे अब पूरी दुनिया समझ रही है। विद्यार्थी आराध्य ने भी योग दिवस के महत्व पर सुंदर विचार प्रस्तुत किए और कहा छात्रों को प्रतिदिन योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।
विद्यालय प्रांगण में सभी छात्रों एवं शिक्षकों ने मिलकर सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, ताड़ासन, वज्रासन आदि योगासन किए। सम्पूर्ण वातावरण योगमय और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण हो गया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
टिप्पणियाँ