अब तक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों में इस बात का अनचाहा डर रहता था कि अगर कहीं उनका सेलेक्शन नहीं हुआ तो उनका कैरियर बेकार हो जाएगा। लेकिन, संघ लोक सेवा आयोग ने अब ऐसे प्रतियोगियों को बड़ी राहत देने का काम किया है। UPSC ने उन उम्मीदवारों के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है, जो सिविल सेवा परीक्षा के सभी चरणों को पास करने के बावजूद अंतिम मेरिट सूची में स्थान नहीं बना पाए। इस पहल का नाम है ‘प्रतिभा सेतु’, जो पहले पब्लिक डिस्क्लोजर स्कीम (पीडीएस) के नाम से जाना जाता था। यह पोर्टल उन प्रतिभाशाली उम्मीदवारों को निजी और सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने का एक सेतु बनने का काम करेगा।
क्या है प्रतिभा सेतु पोर्टल ?
‘प्रतिभा सेतु’ (प्रोफेशनल रिसोर्स एंड टैलेंट इंटीग्रेशन – ब्रिज फॉर हायरिंग एस्पिरेंट्स) एक ऐसा पोर्टल है जो यूपीएससी की विभिन्न परीक्षाओं में प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार चरण को पास करने वाले लेकिन अंतिम चयन से चूक गए उम्मीदवारों का डेटा उपलब्ध कराता है। इस पोर्टल पर 10,000 से अधिक ऐसे उम्मीदवारों का डेटाबेस मौजूद है, जो अपनी योग्यता के बावजूद सीमित रिक्तियों या मामूली अंकों के अंतर के कारण अंतिम सूची में शामिल नहीं हो सके। इस पोर्टल के जरिए कंपनियां और सरकार के दूसरे विभाग ऐसे उम्मीदवारों का चयन कर सकते हैं।
प्रतिभा सेतु पोर्टल के जरिए सरकारी और निजी कंपनियां अपनी जरूरतों के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन कर सकती हैं। हालांकि, इसमें एक विकल्प ये भी होगा अगर उम्मीदवार चाहेगा, तो ही उसका डाटा कंपनियों के साथ साझा किया जाएगा। अन्यथा उसे हाइड रखा जाएगा।
क्या है उद्देश्य
यूपीएससी का यह कदम भारत के प्रतिभा पूल का अधिकतम उपयोग करने और मानव पूंजी को बर्बाद होने से बचाने के लिए उठाया गया है। एक वरिष्ठ यूपीएससी अधिकारी के अनुसार, “ये उम्मीदवार अंतिम सूची में स्थान नहीं बना पाए, लेकिन उनकी क्षमता निर्विवाद है। प्रतिभा सेतु यह सुनिश्चित करता है कि उनकी प्रतिभा सही मंच पर पहुंचे।” यह पोर्टल न केवल उम्मीदवारों को दूसरा मौका देता है, बल्कि नियोक्ताओं को भी उच्च योग्यता वाले पेशेवरों तक पहुंच प्रदान करता है।
किन्हें मिलेगा अवसर?
प्रतिभा पोर्टल के जरिए सिविल सर्विस एग्जाम (आईएएस, आईपीएस और आईएफएस), सीएमएस, इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम समेत अन्य ऑल इंडिया सर्विसेज वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ