विश्व

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाकिस्तान को किया चकित, डार ने किया स्वीकार

इसहाक डार ने माना कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत के ताबड़तोड़ हमलों ने पाकिस्तान को जवाब देने का मौका नहीं दिया

Published by
Kuldeep Singh

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में बुरी तरह से पिटने के बाद सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने वाले पाकिस्तान ने भी अब इसे स्वीकार करना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इसहाक डार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा मध्यस्थता के दावों को खारिज करते हुए कहा कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान ने दोनों देशों के बीच युद्धविराम करवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

जियो न्यूज के साथ बातचीत करते हुए इसहाक डार ने खुले मंच से इस बात को स्वीकार किया कि भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस और शहरकोट एयरबेस पर एयरस्ट्राइक की थी। लेकिन डार ने यह भी कहा कि रियाद में आयोजित खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) शिखर सम्मेलन के दौरान, क्राउन प्रिंस ने दोनों देशों के बीच युद्धविराम समझौते का समर्थन किया था। क्राउन प्रिंस ने भी ट्रंप के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि युद्धविराम भारत और पाकिस्तान की आपसी सहमति का नतीजा था। उन्होंने रियाद में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमने केवल दोनों पक्षों को संवाद के लिए प्रोत्साहित किया। यह उनकी अपनी इच्छा और समझ थी जिसने शांति की राह प्रशस्त की।”

इसे भी पढ़ें: जिन्ना के देश के फौजी जनरल Munir ने America में उगला भारत विरोधी जहर, 1971 की हार का बदला लेने की खाई कसमें

सऊदी प्रिंस ने किया था फोन

इसहाक डार ने बताया कि हमले के तुरंत सऊदी के प्रिंस ने पाकिस्तान को फोन किया था। उन्होंने हमसे पूछा था कि क्या सऊदी अरब भारतीय विदेशमंत्री एस जयशंकर से बात करके उन्हें ये बताए कि पाकिस्तान रुकना चाहता है। कहा जा रहा है कि जब पाकिस्तान ने इच्छा जताई तो सऊदी के प्रिंस सलमान ने विदेशमंत्री डॉ एस जयशंकर से फोन पर बात की और उन्हें बताया कि पाकिस्तान बातचीत करना चाहता है। 8 मई को सउदी अरब के विदेश मामलों के राज्य मंत्री आदेल अल जुबैर भी दिल्ली आए थे और उन्होंने भारतीय अधिकारियों से इस मामले में चर्चा भी की थी। सऊदी अरब के प्रिंस सलमान ने भी ये कहा है कि युद्ध विराम दोनों देशों की अपनी इच्छा का नतीजा है, जिसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है।

पाकिस्तान को भारत ने कर दिया था चकित

इसहाक डार ने इस बात को भी स्वीकार किया कि पाकिस्तान भारत पर जबावी कार्रवाई करने की तैयारी में लगा हुआ था, लेकिन ने भारत बहुत ही प्रभावी तरीके से जोरदार कार्रवाई करके पाकिस्तान को संभलने का मौका ही नहीं दिया। उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सेनाओं ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में 100 किलोमीटर से भी अधिक अंदर तक घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के पाले 100 से अधिक आतंकियों को ढेर कर दिया गया था।

इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर ताबड़तोड़ एयर स्ट्राइक की थी। इसके अगले ही दिन पाकिस्तान ने तुर्की के ड्रोन और चीनी मिसाइलों के जरिए भारत पर हमला किया, लेकिन, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी को राख कर दिया। इसके जबाव में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों, हथियार गोदामों औऱ एयर डिफेंस सिस्टम पर तगड़ी एय़रस्ट्राइक की। इसमें पाकिस्तान के 11 एयरबेस, चीनी J-10 औऱ J-15 फाइटर जेटों समेत हथियारों भंडारों को तबाह कर दिया। यही वो कारण था, जिसके बाद पाकिस्तान ने सीजफायर की मांग की।

Share
Leave a Comment