आम लोगों की सेवा के नाम पर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी के दबंग नेता असल में आम लोगों से कैसा व्यवहार कर रहे हैं इसकी ताजा उदाहरण देखने को मिली पंजाब के खडूर साहिब इलाके में। खडूर साहिब में गांव के सरपंच ने गुंडागर्दी दिखाते हुए महिला के साथ जबरदस्त मारपीट की है। आम आदमी पार्टी के सरपंच बलदेव सिंह गोरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह हाथ में लाठी-डंडा लिए एक महिला को पीट रहा है।
इस विवाद का कारण उक्त सरपंच द्वारा कथित तौर पर गांव वेईपुई निवासी एक परिवार की जमीन पर जबरी कब्जा करना है। इस पर सियासत काफी गरमा चुकी है, क्योंकि बलदेव सिंह गोरा आप सरपंच होने के अलावा हलका खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा का रिश्तेदार (साला) है। फिलहाल थाना गोइंदवाल साहिब में सरपंच बलदेव सिंह गोरा के खिलाफ डीडीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a Comment