अब आधार कार्ड सिर्फ पहचान पत्र नहीं, आपकी डिजिटल पहचान बन गया है। बैंक खाता खोलने से लेकर सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने तक – हर जगह इसकी जरूरत होती है। लेकिन जैसे-जैसे इसकी अहमियत बढ़ी है, कुछ लोग फर्जी आधार कार्ड बनाकर धोखाधड़ी करने लगे हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप खुद पहचान सकें कि आधार कार्ड असली है या नकली। UIDAI ने आसान तरीके बताए हैं जिससे आप सिर्फ 2 मिनट में आधार कार्ड की जांच कर सकते हैं।
हर आधार कार्ड पर एक QR कोड होता है। यह कोड UIDAI देता है ताकि पता चले कि आधार असली है। आप अपने मोबाइल में “Aadhaar QR Scanner” ऐप डाउनलोड करें और QR कोड स्कैन करें। अगर आधार असली होगा, तो सही जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी। अगर आधार नकली होगा, तो कोड काम नहीं करेगा या गलत जानकारी दिखाएगा।
यह भी पढ़ें-
आप UIDAI की वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाकर “Verify Aadhaar Number” वाले पेज पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर जांच सकते हैं। अगर आपका नंबर सही है तो वेबसाइट पर “Aadhaar Number Exists” लिखा आएगा, और अगर नंबर सही नहीं होगा तो “Number not found” दिखेगा। इस तरह आप पता लगा सकते हैं कि आपका आधार नंबर वैध है या नहीं।
नकली आधार कार्ड अक्सर फोटोशॉप या किसी एडिटिंग सॉफ्टवेयर से बनाए जाते हैं। ऐसे कार्डों में कुछ गड़बड़ियाँ हो सकती हैं, जैसे – UIDAI का लोगो हल्का या धुंधला होना, QR कोड का न होना या स्कैन न होना, आधार नंबर का गलत तरीका होना या उसमें कुछ गलत अंक होना। अगर आपको ऐसा कुछ लगे तो सतर्क रहें और उस आधार कार्ड की ठीक से जांच जरूर करें।
Leave a Comment