सनातन धर्म की प्राचीनता और इसकी वैज्ञानिकता ऐसी है कि जो भी इसे जानने या समझने की कोशिश करता है वो बस इसी का होकर रह जाता है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ का है, जहां सनातन धर्म से प्रभावित मोहम्मद करीम ने प्रसिद्ध मंदिर में सनातन धर्म में घर वापसी कर ली। इसी के साथ करीम ने अपना नाम बदलकर अमन शाह रख लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीम मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले हैं। वे लखनऊ में रहते हैं। करीम की लंबे वक्त से सनातन धर्म में आस्था थी। इसलिए वह इस्लाम का त्यागकर सनातन धर्म में आना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने हिन्दू संगठनों से संपर्क साधा। इसके बाद हिन्दू संगठनों की मदद से करीम की घर वापसी हुई।
Mohammad Karim, now Aman Shah, embraced Sanatan Dharma at Neelkanth Mahadev Temple, bathed in the Ganga River, and drank gomutra in Lucknow.
Guided by Rashtriya Yuva Vahini, he underwent Vedic rituals, declaring Sanatan Dharma the most tolerant faith.
“No pressure; it was my… pic.twitter.com/daGnaI3XUl
— Angry Saffron (@AngrySaffron) June 18, 2025
सनातन धर्म सबसे प्राचीन औऱ सहिष्णु
करीम ने घर वापसी के बाद अपना नाम अमन शाह रख लिया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सबसे सहिष्णु और सम्मानजनक धर्म है। मुझे इस धर्म में शांति और समानता का अनुभव हुआ। मेरे इस फैसले में कोई दबाव नहीं था; यह मेरा स्वतंत्र निर्णय था। उन्होंने हिन्दू संगठन और मंदिर के पुजारियों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उन्हें इस प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया। हिन्दू संगठन के एक प्रवक्ता ने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को सनातन धर्म की विशेषताओं से अवगत कराना है। अमन शाह का यह निर्णय उनकी स्वतंत्र इच्छा का परिणाम है।
वहीं घर वापसी कराने वाले पुजारी ने कहा कि हमारा मंदिर सभी के लिए खुला है। जो भी सनातन धर्म को अपनाना चाहता है, उसका स्वागत है। यह एक व्यक्तिगत निर्णय है और हम इसका सम्मान करते हैं।
टिप्पणियाँ