अहमदाबाद विमान हादसे और उसके बाद से कई विमानों में तकनीकी गड़बड़ियों के सामने आने के बाद एयर इंडिया ने बड़ी कटौती करने का फैसला किया है। विमानन कंपनी ने वाइड बॉडी विमानों की अंतरराष्ट्रीय सेवाओं में 15 फीसदी तक की कटौती करने का फैसला किया है। कंपनी के द्वारा लिया गया यह फैसला उसकी विमानन सेवाओं पर 20 जून 2025 से लागू होगा।
क्यों लिया गया ये फैसला
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया ने यह कटौती करने का फैसला हालिया दुर्घटनाओं, परिचालन क्षमता, दक्षता बढ़ाने और यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए लिया है। हाल ही में अहमदाबाद में हुई एक दुखद विमान दुर्घटना, जिसमें 241 लोगों की जान गई थी, उस घटना ने एयरलाइन को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, मध्य पूर्व में भू-राजनीतिक तनाव और कई यूरोपीय व पूर्वी एशियाई देशों के हवाई क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू ने उड़ान रद्दीकरण को बढ़ावा दिया है। पिछले छह दिनों में 83 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हो चुकी हैं।
33 में से 26 विमानों की सुरक्षा जांच पूरी
इस बीच एयर इंडिया ने एक बयान में कहा है कि उसने अपने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े के 33 विमानों में से 26 की सुरक्षा जांच पूरी कर ली है, और ये विमान सेवा के लिए मंजूरी प्राप्त कर चुके हैं। ये जांच भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के निर्देश पर की गई है। इसके अतिरिक्त, बोइंग 777 बेड़े पर भी बढ़ी हुई सुरक्षा जांच की जाएगी। एयर इंडिया ने कहा, “हमारी प्राथमिकता यात्रियों, चालक दल और विमानों की सुरक्षा है।”
यात्रियों को बिनी किसी शुल्क के रिफंड देगी कंपनी
एयर इंडिया ने फैसले से प्रभावित यात्रियों को भी कई प्रकार की राहत दी है। कंपनी ने कहा है कि यात्री बिनी किसी अतिरिक्त शुल्क के अपनी यात्रा को रिशेड्यूल कर सकते हैं या फिर वे पूरा रिफंड ले सकते हैं। एयरलाइन जल्द ही 20 जून से प्रभावी होने वाला संशोधित अंतरराष्ट्रीय उड़ान शेड्यूल जारी करेगी।
टिप्पणियाँ