इंडियन आर्मी ने अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। अगर आपने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, तो आप अपना एडमिट कार्ड इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल, केवल जनरल ड्यूटी (GD) श्रेणी के एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। बाकी पदों जैसे टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन आदि के एडमिट कार्ड 18 जून को जारी किए जाएंगे।
परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित की जाएगी। यह एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CEE) होगी। परीक्षा की अवधि 1 घंटा होगी। प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे। इस भर्ती के तहत चुने गए उम्मीदवारों को निम्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा- अग्निवीर (जीडी), अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क / स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेडसमैन, अग्निवीर फार्मा आदि।
यह भी पढ़ें-
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
सबसे पहले joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर जाएं। होम पेज पर “Join Indian Army” लिंक पर क्लिक करें। फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें। इंडियन आर्मी में भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाएगा- ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE), शारीरिक दक्षता परीक्षण और शारीरिक मापदंड परीक्षण, दस्तावेजों की जांच, चिकित्सा परीक्षा। अगर आप इस भर्ती में हिस्सा ले रहे हैं तो समय रहते अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा की पूरी तैयारी करें।
टिप्पणियाँ