Today Weather
आज का मौसम: देश में मानसून आ चुका है और अब यह धीरे-धीरे पूरे भारत में फैल रहा है। पिछले 15 दिनों से मुंबई और आसपास के इलाकों में रुकने के बाद अब यह आगे बढ़ रहा है।
मध्य प्रदेश में मानसून पहुंच चुका है और वहां अच्छी बारिश हो रही है। राजस्थान में भी इस बार मानसून एक हफ्ता पहले आ गया, जिससे कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई। झारखंड में मानसून पूरी तरह फैल चुका है। 18 और 19 जून को भारी बारिश की संभावना है। रांची में 19 जून को स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में मानसून थोड़ा देर से, यानी 5 दिन बाद 18 जून को आया। सोनभद्र, बलिया, मऊ और गाजीपुर में बारिश हुई है। अगले 2-3 दिन में लखनऊ समेत 40 जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) चलने का अनुमान है। बिहार में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। ओडिशा में भी पिछले 24 घंटों में अच्छी बारिश हुई है। पंजाब में 21 से 23 जून तक तेज बारिश हो सकती है। 18 से 20 जून के बीच तेज हवाएं चलने का अंदेशा है।।
मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर और चंबल में अच्छी बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में भारी बारिश भी हो सकती है। इस समय मानसून की सीमा बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर, ग्वालियर, खजुराहो, सोनभद्र और गया तक पहुंच चुकी है।
Leave a Comment