डोनाल्ड ट्रंप
इजरायल ईरान युद्ध के बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा है कि उन्होंने ईरान पर हमले को मंजूरी दे दी है। लेकिन, वह अभी भी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि क्या ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम छोड़ने के लिए राजी हो सकता है या नहीं।
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अमेरिकी सरकार के सूत्रों के हवाले से इस बात का दावा किया है। अखबार ने कहा है कि ईरान पर इजरायल के हमलों में शामिल होने की धमकी उनकी दबाव बनाने की रणनीति का हिस्सा थी। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा कि अमेरिका के पास ईरान के खिलाफ कई सारे विकल्प खुले हुए हैं। फिलहाल राष्ट्रपति इस बात पर नजर रख रहे हैं कि इजरायल का मिलिट्री अभियान चला रहा है।
दूसरी तरफ ईरान इंटरनेशनल ने अमेरिकी एबीसी न्यूज के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के अंडरग्राउंड परमाणु ठिकाने फोर्डो पर हमले करने पर विचार कर रहे हैं। इसके लिए तैयारी चल रही है। सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि ये एक हमला नहीं, बल्कि एक साथ कई हमलों की सीरीज होगा। एक्सियोस की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने अपने सैन्य सलाहकारों के साथ मीटिंग करके ये पूछा है कि क्या उनका 30,000 पाउंड का बंकर बस्टर बम ईरान के भूमिगत फोर्डो एटोमिक फैसिलिटी को नष्ट कर सकता है या नहीं।
इसे भी पढ़ें: ऑपरेशन सिन्धु : ईरान-इज़राइल युद्ध के बीच 110 भारतीय छात्र सुरक्षित लौटे, विदेश मंत्रालय ने सुरक्षा को बताया प्राथमिकता
दावा किया जाता है कि ईरान का मुख्य परमाणु ठिकाना फोर्डो जमीन से इतने नीचे है कि इजरायली विमान चाहकर भी उसे नुकसान नहीं पहुंचा पा रहे हैं। हालांकि, अब ट्रंप अपने मैसिव ऑर्डिनेंस पेनिट्रेटर कहे जा रहे बंकर बस्टर बमों को ईरान पर दागने के मूड में दिख रहे हैं। लेकिन, भरोसा उन्हें भी बहुत ज्यादा नहीं है, क्योंकि आज तक इन बमों का इस्तेमाल केवल टेस्टिंग के दौरान ही किया गया है। असलियत के युद्ध में इन्हें कभी इस्तेमाल नहीं किया गया।
एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि इजरायलियों ने कहा कि भले ही वो फोर्डो को बमों के जरिए नष्ट नहीं कर सकते हैं, लेकिन लोगों के जरिए इसे नष्ट तो किया ही जा सकता है। गौरतलब है कि इजरायल ने ईरान को परमाणु बम हासिल करने से रोकने के लिए ही उस पर हमला किया है। युद्ध के पांच दिन बीत चुके हैं। इन पांच दिनों में इजरायल ने ईरान में जमकर तबाही मचाई है।
Leave a Comment