देहरादून । कॉर्बेट सिटी रामनगर में प्रशासन ने चलाया अवैध मदरसो के खिलाफ चलाए अभियान में आज दिनांक 18.06.2025 को उप जिलाधिकारी रामनगर, तहसीलदार रामनगर, सहायक अल्पसंख्यक अधिकारी जसविन्दर सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, पुलिस विभाग से उप निरिक्षक व राजस्व उप निरीक्षक राहुल आर्या, दीपक कुमार, दीपक टम्टा, मुन्नी कुमल्टा ने मिली गोपनीय सूचना पर पांच मदरसो का औचक निरिक्षण किया गया।
अभियान में मदरसा अरबिया शिफा उल उलूम अहले सुन्नत वल जमात पूछड़ी फौजी कॉलोनी व मदरसा फेजने रजा आशियाना कॉलोनी भवानीगंज को सील किया गया। पूर्व में दिए गए निर्देशो के क्रम में मदरसा इस्लामिया अरबिया मिसबाहुल उलूम एजुकेशन सोसायटी नगीना मस्जिद गुलरघट्टी रामनगर द्वारा मदरसा स्वत ही बंद कर दिया गया था, निरीक्षण के दौरान उक्त मदरसे के बंद किए गए अभी और अन्य मदरसे भी हैं जिन्हें सील किया जाएगा।
एडीएम विवेक राय ने बताया कि अवैध मदरसों के खिलाफ पहले जांच कर नोटिस जारी किए गए थे,उनका संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर सील कर दिया गया।
टिप्पणियाँ