हरिद्वार । ईरान और इस्राइल के बीच छिड़े युद्ध का असर अब हरिद्वार तक पहुंच गया है। यहां से ईरान पढ़ने गए छात्रों और धार्मिक जमात में गए मुस्लिम युवकों के वहां फंसे रहने से उनके परिजन परेशान हैं।
खबर जरूर चौंकाने वाली है कि हरिद्वार जिले के मुस्लिमों का कनेक्शन ईरान तक फैला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, हरिद्वार के मंगलौर, टांडा भनेड़ा और जैनपुर झंझेड़ी से धार्मिक यात्रा और इस्लामिक स्टडीज के लिए ईरान गए युवक, महिलाएं और छात्र अब वहीं फंसे हुए हैं।
इस्राइल के हवाई हमलों के चलते ईरान ने अपना एयरस्पेस सील कर दिया है और उड़ानें पूरी तरह से बंद हैं। परिजन यहां बेसुध हैं और सरकार से अपनों की सकुशल वापसी की गुहार लगा रहे हैं।
इस खबर की जिला प्रशासन ने पुष्टि की है कि कुछ स्थानीय लोग ईरान में फंसे हैं और उनकी सूची बनाकर राज्य सरकार और गृह मंत्रालय को भेजी जा रही है।
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या उन्हें इस युद्ध का ज़रा भी अंदेशा नहीं था कि वे समय रहते वहां से निकल जाते? स्मरण रहे कि खाड़ी देशों में युद्ध के हालात पिछले एक साल से बने हुए हैं। फिर भी वहां से भारतीय नागरिक क्यों नहीं वापस आए?
इस बारे में जब हरिद्वार के डीएम मयूर दीक्षितप्रमेंद्र से पूछा गया, तो उन्होंने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ईरान में फंसे जिले के लोगों की सूची तैयार कराई जा रही है, जिसे गृह विभाग को भेजा जाएगा।
टिप्पणियाँ