चित्र मौजूदा समय का नहीं है. 15 जून को भी जंगल चट्टी इलाके में गिरा था मलबा
देहरादून । केदारनाथ यात्रा मार्ग पर जंगलचट्टी के पास पैदल मार्ग पर अचानक एक विशाल बोल्डर गिरा, जिसने चार श्रद्धालुओं को अपनी चपेट में ले लिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को मलबे से बाहर निकाला और रेस्क्यू कर नीचे लाया। राहत एवं बचाव कार्य के दौरान यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और दहशत का माहौल बन गया। प्रशासन ने एहतियातन कुछ समय के लिए पैदल मार्ग पर आवागमन अस्थायी रूप से रोक दिया है।
हादसे की वजह हाल के दिनों में हो रही लगातार बारिश को माना जा रहा है। बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। दो दिन पहले भी इसी मार्ग पर एक तीर्थ यात्री की मलबा गिरने से मौत हो चुकी है।
वहीं खराब मौसम और बारिश के कारण हेलीकॉप्टर सेवाएं भी ठप हो गई हैं, जिससे कई श्रद्धालु फंसे हुए हैं। पूरे राज्य में बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए ही यात्रा की योजना बनाएं। आपदा प्रबंधन टीम को हाई अलर्ट पर रखा गया है और जोखिम वाले स्थानों की नियमित निगरानी की जा रही है।
Leave a Comment