प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत फरवरी 2019 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की थी। इस योजना का मकसद किसानों को आर्थिक सहायता देना है, जिससे वे अपनी खेती से जुड़ी जरूरतें पूरी कर सकें और उनकी आय बढ़े। इस योजना के तहत भारत सरकार हर साल किसानों को ₹6000 की मदद देती है। यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है, हर चार महीने में ₹2000 सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछली बार 24 फरवरी 2025 को बिहार दौरे पर पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की थी। अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अगली किस्त 20 जून 2025 (शुक्रवार) को आ सकती है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इसकी कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। किस्त आने से पहले सरकार तारीख की जानकारी जरूर देगी। इस योजना का लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी (OTP के ज़रिए पहचान की पुष्टि) करवाना जरूरी है। अगर किसान ई-केवाईसी नहीं कराएंगे, तो उन्हें अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।
लाभार्थी सूची कैसे देखें?
पीएम किसान योजना की वेबसाइट पर जाएं: https://pmkisan.gov.in। होमपेज पर “Beneficiary List” वाले बॉक्स पर क्लिक करें। अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें। फिर “Get Report” पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर सभी लाभार्थी किसानों की सूची आ जाएगी।
टिप्पणियाँ