विश्व

‘खामेनेई का ठिकाना पता, फिलहाल मारेंगे नहीं, बिना शर्त करें आत्मसमर्पण!’, ट्रंप ने दी चेतावनी

ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने ईरान के एयरस्पेस पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है

Published by
WEB DESK

वॉशिंगटन/तेहरान, (हि.स.)। ईरान और इजरायल के बीच जारी टकराव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को सख्त चेतावनी दी है। उन्होने ईरान से “बिना शर्त आत्मसमर्पण” की मांग करते हुए कहा कि अमेरिका ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के ठिकाने की सटीक जानकारी रखता है, लेकिन फिलहाल उन्हें मारने का इरादा नहीं है।

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “हमें ठीक-ठीक पता है कि तथाकथित ‘सुप्रीम लीडर’ कहां छिपे हैं। वह आसान निशाना हैं, लेकिन फिलहाल वहां सुरक्षित हैं। हम उन्हें मारने नहीं जा रहे, कम से कम अभी नहीं। लेकिन हम नागरिकों या अमेरिकी सैनिकों पर मिसाइलें नहीं झेल सकते। हमारा धैर्य जवाब दे रहा है। कृपया इस मामले पर ध्यान दें।”

इसके कुछ ही मिनट बाद उन्होंने दूसरे पोस्ट में महज दो शब्द लिखे – अनकंडिशनल सरेंडर मतलब “बिना शर्त आत्मसमर्पण!”

वहीं एक अन्य पोस्ट में ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने ईरान के एयरस्पेस पर “पूरी और सम्पूर्ण पकड़” बना ली है। उन्होंने लिखा, “ईरान के पास अच्छे ट्रैकिंग सिस्टम और रक्षात्मक उपकरण हैं, लेकिन अमेरिकी तकनीक की कोई तुलना नहीं। ‘यूएसए’ जैसा कोई नहीं कर सकता।”

 

Share
Leave a Comment