मोरी: रुद्रसेना के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी के नेतृत्व में और राजेश चौहान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हूई जिसमें वन विभाग की कार्यशैली से नाखुश होकर विरोध व्यक्त किया गया। रुद्रसेना का आरोप है कि अवैध रूप से मुस्लिम वन गुर्जर हिमाचल के रास्ते चांईसील क्षेत्र में घुस गए हैं।
रुद्रसेना के राकेश उत्तराखंडी का कहना था कि कुछ दिन पूर्व सांद्रा में इन घुसपैठियों का जमावड़ा बिना वन विभाग अथवा सरकार की अनुमति से हुआ। उन्होंने कहा कि जंगलों में जगह-जगह बिना परमिट के रह रहे है और स्थाई रूप से रहने पर वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इससे नाराज होकर लोगों ने वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी की।
DFO के घेराव की चेतावनी
इस मामले पर वन विभाग के कोई भी कर्मचारी संतुष्ट जवाब नहीं दे सके जिस पर रुद्रसेना ने चेतावनी दी है कि एक माह में यदि वन विभाग जंगलों के अंदर से यह अवैध जमावड़ा नहीं हटाता तो रुद्रसेना डीएफओ पुरोला का घेराव करेगी। रुद्रसेना ने पुलिस सत्यापन की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सत्यापन के पश्चात सैकड़ों लोग क्षेत्र से गायब हो गए हैं जिन पर अन्य राज्यों के मुकदमे दर्ज थे
रुद्रसेना ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए और आरोप लगाया कि जनजाति क्षेत्र में सरकारी जमीन पर कब्जा अभी तक नहीं हट पाया है।
रूद्रसेना देवभूमि उत्तराखंड-हिमाचल की मांग है कि जहां-जहां भी बाहरी वन गुर्जर रह रहे हैं उनके क्षेत्र का डिमार्केशन हो ताकि यह पता चल सके कितनी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है? कितने मकान सरकारी जमीन पर बने हैं? जिसमें तहसीलदार मोरी ने आश्वासन दिया कि एक महीने के अंदर जांच टीम गठित की जाएगी तथा उन सभी जगह का सीमांकन किया जाएगा जिसकी शिकायत प्राप्त हुई है।
वहीं राकेश उत्तराखंडी ने कहा यदि एक माह के भीतर सभी सरकारी जमीनों पर कब्जा नहीं हटा और जंगलों के अंदर से अवैध घुसपैठ बंद नहीं होती तथा जिन लोगों के परमिट नहीं है उनको जंगलों से बाहर नहीं किया जाता तो आने वाले समय मैं बड़ा आंदोलन किया जाएगा और एक बड़ी महापंचायत धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरे भारत से समस्त संत महात्मा सामाजिक कार्यकर्ता तथा आम जनमानस आएगा हम किसी भी दशा में अपने क्षेत्र में अवैध घुसपैठ व गलत तरीके से अवैध कार्य करने वाले को नहीं बसने देंगे।
इस मौके पर रुद्रसेना देवभूमि संरक्षक डॉक्टर राजेंद्र सिंह राणा संगठन मंत्री आई डी आर्य संगठन मंत्री हिमाचल प्रदेश, भानू प्रताप राणा रुद्र सेना अध्यक्ष मोरी राजेश चौहान व संगठन मंत्री मोरी कीर्ति सिंह रावत, संयोजक शमशेर रावत, उपाध्यक्ष सौरभ चौहान मंत्री ओमराम नौटियाल, हरीमोहन चौहान स्याना, गोकुल देवाशीष, पम्मी रावत, समाज सेवी शूरवीर सिंह चौहान, रजत पवन, सुभाष प्रभाकर, चौहान गब्बर सिंह, नवीन रावत, नितेश रावत, संदीप राणा आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ