सीएनजी पंप पर कर्मचारी पर रिवाल्वर तानती अरीबा खान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि पेट्रोल पंप पर एक व्यक्ति सीएनजी भरवाने के लिए आया है। उसकी पेट्रोल पंप के कर्मचारी से कुछ बहस हो रही है। इसी बीच में एक युवती तेजी से दौड़कर गई और कार में रखी रिवाल्वर निकाल कर ले आई। युवती ने रिवाल्वर पेट्रोल पंप के कर्मचारी के सीने पर सटा दिया और कहा कि इतनी गोली मारूंगी कि लोग पहचानने से इनकार कर देंगे।
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पेट्रोल पंप पर जिस रिवाल्वर से धमकी दी गई थी, उस रिवाल्वर को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
कार से उतरने को कहा तो…
जानकारी के अनुसार हरदोई जनपद के बिलग्राम के सांडी रोड पर एचपी पेट्रोल पंप पर 15 जून की शाम एक बलेनो कर सीएनजी भरवाने के लिए रुकी थी। इस कार में एहसान खान (60 वर्ष) और उनकी पत्नी हुस्नबानो और बेटी अरीबा खान सवार थे। पेट्रोल पंप पर रुकने के बाद इन लोगों ने कार में सीएनजी गैस भरने के लिए कहा। सीएनजी भरते समय यह नियम है कि कार से सभी को उतरना पड़ता है। पेट्रोल पंप के कर्मचारी रजनीश का कहना है कि जब उन लोगों से कार से उतरने के लिए कहा गया तो इस पर एहसान खान बहस पर आमादा हो गए।
कार के अंदर से निकाली रिवाल्वर
कुछ देर बाद दोनों लोगों में झगड़ा होने लगा। इसी बीच अरीबा खान ने बलेनो कार के अंदर रखी रिवाल्वर को निकाल लिया और रजनीश के सीने पर सटा दिया और कहा कि इतनी गोली मारूंगी की लोग पहचानने से इनकार कर देंगे। रिवाल्वर देखने के बाद पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों ने बीच बचाव किया। पुलिस का कहना है कि वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो इस प्रकरण की जानकारी हुई। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। लाइसेंसी रिवाल्वर को जब्त कर लिया गया है।
Leave a Comment