भुवनेश्वर: आगामी पुरी रथ यात्रा के दौरान भीड़ नियंत्रण और सार्वजनिक सुरक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वाई. बी. खुरानिया ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता आधारित निगरानी प्रणाली और श्रद्धालुओं के लिए एक समर्पित मोबाइल ऐप की शुरुआत की घोषणा की है। भुवनेश्वर स्थित डीजीपी कैंप कार्यालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद खुरानिया ने इस वर्ष की रथ यात्रा के लिए एक व्यापक रणनीति प्रस्तुत की, जिसमें तकनीक आधारित भीड़ और यातायात प्रबंधन को प्राथमिकता दी गई है।
पुरी टाउन पुलिस स्टेशन में 24×7 संचालित होने वाला इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जो उत्तरा चक से लेकर श्री जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क तक के प्रमुख स्थानों पर लगे सैकड़ों हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड के माध्यम से भीड़ की गतिविधियों और यातायात की निगरानी करेगा। डीजीपी ने बताया कि सक्षम कैमरे असामान्य भीड़ गतिविधियों, अचानक होने वाली भीड़ बढ़ोतरी और संभावित खतरों की स्वतः पहचान करेंगे, जिससे त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया संभव हो सकेगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु एक मोबाइल ऐप विकसित किया गया है, जो पुरी पहुंचने के मार्ग, उपलब्ध पार्किंग स्थलों की जानकारी और विभिन्न स्थानों पर भीड़ की स्थिति की रियल-टाइम जानकारी प्रदान करेगा। इसके साथ ही जीआई टैगिंग के माध्यम से सुरक्षा बलों की सटीक तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। एआई आधारित प्रणाली के जरिए यातायात की गतिविधियों की निगरानी की जाएगी और रियल-टाइम एडवाइजरी जारी की जाएगी ताकि वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही सुगम बनी रहे।
डीजीपी खुरानिया ने बताया कि रथ यात्रा 2025 के लिए बहु-एजेंसी समन्वय और गहन योजना बनाई गई है। एआई निगरानी और डिजिटल उपकरणों के माध्यम से हम सभी श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित अनुभव प्रदान करने का लक्ष्य रखते हैं। सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने हेतु समुद्री और हवाई निगरानी की व्यापक व्यवस्था की गई है। इंडियन नेवी, कोस्ट गार्ड और मरीन पुलिस स्टेशनों द्वारा समुद्र में संयुक्त गश्त की जाएगी, जबकि क्विक रिस्पॉन्स टीमों को नौकाओं पर तैनात किया जाएगा।
हवाई सुरक्षा के लिए ड्रोन और एंटी-ड्रोन सिस्टम तैनात किए जाएंगे। आतंकवादी खतरे की आशंका को देखते हुए एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड और बख्तरबंद वाहन भी पुरी में तैनात किए जाएंगे। पिछले वर्षों की तुलना में अधिक संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी। डीजीपी ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतत तैयार रहने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में यातायात नियंत्रण, सड़क विभाजक, ट्रैफिक ज़ोन, पार्किंग की व्यवस्था, तटीय पेट्रोलिंग, रेलवे स्टेशन की सुरक्षा, वीआईपी हेलिपैड, पुलिस आवास, सुगम रथ खींचने की व्यवस्था, और श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित दर्शन व्यवस्था जैसे विभिन्न विषयों पर भी चर्चा हुई। डीजीपी ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि रथ यात्रा को शांतिपूर्ण और सफल बनाने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास आवश्यक है।
टिप्पणियाँ