केरल में अचानक से ब्रिटिश रॉयल नेवी का फाइटर प्लेन F-35B लैंड हुआ, जिसके बाद एक साथ कई सारे सवाल खड़े हो गए। मीडिया में कई सारी अटकलें लगाई जाने लगीं, लेकिन अब इंडियन एयरफोर्स ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। वायुसेना ने बताया कि उन्हें इसकी पूरी जानकारी है और सुरक्षा कारणों के चलते प्लेन को यहां उतारा गया था।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ब्रिटेन की रॉयल नेवी में शामिल F-35B की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। इस लैडिंग को लेकर भारतीय वायुसेना ने बताया कि रॉयल नेवी का ये जेट यूके के एयरक्राफ्ट कैरियर, एचएमएस प्रिंस ऑफ वेल्स से उड़ान भर रहा था औऱ भारतीय वायु रक्षा क्षेत्र के बाहर नियमित उड़ान पर था।
ईंधन की कमी के कारण कराई गई इमरजेंसी लैंडिग
लेकिन, उड़ान भरने के बाद अचानक से विमान में ईंधन की कमी का पता चला। इसके बाद इसे शनिवार की रात 9.30 बजे आपातकालीन स्थिति में तिरुवनंतपुरम में लैंड कराया गया। आईएएफ के प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि यह F-35B द्वारा डायवर्सन की एक सामान्य घटना। IAF पूरी तरह से जागरूक है और उड़ान सुरक्षा कारणों से विमान की सुविधा प्रदान की है। सभी सहायता दी जा रही है, और IAF सभी एजेंसियों के साथ समन्वय में है। विमान वर्तमान में हवाई अड्डे पर खड़ा है।
इस खबर की पुष्टि रॉयल नेवी ने भी की है। साथ ही कहा है कि आपातकालीन लैंडिंग के बाद यह ठीक हो गया है।
टिप्पणियाँ