इजरायल ईरान युद्ध (Israel Iran War) का असर ईरान के अंदर एक और असर देखने को मिल रहा है और वो ये कि जिन असहमति की आवाजों को अब तक ईरान दबाता आ रहा था, वे अब एक बार फिर से उठने लगी हैं। दरअसल, इजरायली हमलों के बाद ईरान के लोगों ने ईरान के ही सर्वोच्च धार्मिक नेता अली खामेनेई के विरोध में नारेबाजी की। लोगों ने तानाशाह को मौत दो के नारे लगाए।
In a video sent to Iran International, a group of people in Tehran’s Navvab area are heard chanting “Death to Dictator” on Sunday, June 15, as the sound of air defense fire could be heard in the background.pic.twitter.com/rB0fqOqF0V
— Iran International English (@IranIntl_En) June 15, 2025
ईरान इंटरनेशनल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रविवार को दक्षिण-पश्चिमी तेहरान के नवाब इलाके में ये नारे लगाए गए। वीडियो के बैकग्राउंड हवाई हमले भी देखे जा रहे थे।
बंकर में छुपे खामेनेई
रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली हमलों के बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई को पूर्वोत्तर तेहरान के लाविजान में एक भूमिगत बंकर में ले जाया गया। इस बंकर में खामेनेई के बेटे मोजतबा सहित उनके परिवार के सभी सदस्य उनके साथ हैं। बता दें कि इजरायल ने कहा है कि अगर वो चाहे तो वो खामेनेई को भी खत्म कर सकता है। इसकी चेतावनी देते हुए रविवार को आईडीएफ ने इजरायल से 2300 किलोमीटर दूर ईरान के मशहद शहर पर मिसाइव दाग दी। राजनयिकों के हवाले से ये दावा किया गया है कि ये हमला ईरान के लिए एक चेतावनी है कि खामेनेई देश में कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।
इसे भी पढ़ें: Iran Israel War: ईरान का नतांज परमाणु केंद्र तबाह, फोर्डो में भी धमाके, 1481 लोग हताहत
लेकिन, इजरायली सरकार उन्हें अपने परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह से त्यागने के लिए फैसला लेने का अंतिम मौका दे रही है। दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को उसके परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए दो माह का समय दिया है।
चौथे दिन में प्रवेश कर गया है युद्ध
गौरतलब है कि इजरायल ईरान के बीच शुरू हुआ ये युद्ध चौथे दिन में प्रवेश कर गया है। बीते दिन दिन के युद्ध में इजरायली वायुसेना ने ईरान में जमकर तबाही मचाई है। उसने ईरान के नतांज न्यूक्लियर बेस को तबाह कर दिया है। फोर्डों परमाणु ठिकाने पर भी धमाके सुने गए हैं।
टिप्पणियाँ