एसी को 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाना उचित होता है। इससे ठंडक भी मिलती है और बिजली की बचत भी होती है। प्रत्येक बार जब आप तापमान को 1 डिग्री बढ़ाते हैं, तो लगभग 6% तक बिजली की बचत होती है। हालांकि, यदि एसी को लगातार चलाया जाए, तो बिजली का बिल अधिक आ सकता है। अच्छी बात यह है कि कुछ सरल और प्रभावी उपाय अपनाकर आप बिजली बचा सकते हैं और अपने घर को आरामदायक बनाए रख सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ आसान उपाय-
ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) की सिफारिश है कि एयर कंडीशनर (AC) को 24 डिग्री सेल्सियस पर चलाना चाहिए। यह तापमान न केवल आरामदायक रहता है, बल्कि इससे बिजली की बचत भी होती है। ध्यान दें, हर 1 डिग्री तापमान बढ़ाने से करीब 6% बिजली की बचत हो सकती है। अगर नया AC खरीद रहे हैं, तो 5-स्टार रेटिंग वाला या इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला AC लें। इन्वर्टर AC कमरे के तापमान के अनुसार अपनी स्पीड बदलता है और पारंपरिक AC की तुलना में कम बिजली खर्च करता है।
AC चलाते समय दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें ताकि ठंडी हवा बाहर न जाए। पर्दे या ब्लाइंड्स लगाकर सीधे धूप को कमरे में आने से रोकें। इंसुलेटेड कमरे जल्दी ठंडे होते हैं और ठंडक लंबे समय तक बनी रहती है, जिससे AC कम मेहनत करता है। हर महीने एयर कंडीशनर (AC) का फिल्टर साफ करें और गर्मी शुरू होने पर एक बार AC की सर्विस जरूर करवाएं। गंदे फिल्टर और कॉइल्स की वजह से AC को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे बिजली ज्यादा खर्च होती है। अगर AC के साथ सीलिंग फैन भी चलाया जाए, तो ठंडी हवा कमरे में अच्छे से फैलती है। इससे आप AC का तापमान थोड़ा बढ़ा सकते हैं और फिर भी ठंडक बनी रहती है, जिससे बिजली की बचत होती है। जब AC चल रहा हो तो कमरे में खाना बनाना, प्रेस करना या बहुत सारी लाइटें जलाना टालें। ये काम कमरे में गर्मी बढ़ाते हैं, जिससे AC को ज़्यादा मेहनत करनी पड़ती है और बिजली ज्यादा लगती है। AC खरीदते समय कमरे के साइज के अनुसार ही चुनें। बहुत बड़ा AC बार-बार चालू और बंद होगा, जिससे बिजली की बर्बादी होगी। वहीं बहुत छोटा AC ज्यादा देर तक चलेगा और ज्यादा बिजली खर्च करेगा।
टिप्पणियाँ