उत्तराखंड

उत्तराखंड में केदारनाथ के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, मरने वालों की संख्या हुई 7

उत्तराखंड के गौरीकुंड-त्रिजुगी नारायण के पास आर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश, 7 लोगों की मौत, जिसमें एक बच्चा भी शामिल। CM पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया। NDRF और SDRF की टीमें राहत कार्य में जुटीं।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद अब उत्तराखंड मे भी एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। ये क्रैश गौरी कुंड त्रिजुगी नारायण के निकट हुआ है। दुर्घटना के वक्त हेलीकॉप्टर में 7 लोग थे सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक दो साल का बच्चा भी शामिल है। इस हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी दुख जताया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के वक्त हेलिकॉप्टर में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के यात्री सवार थे। ये हेलिकॉप्टर आर्यन एविएशन का VTBKA/BELL 407 था।

बताया जा रहा है कि ऑर्यन कंपनी का हेलीकॉप्टर लोगों को लेकर केदारनाथ धाम से फाटा के लिए उड़ा था, लेकिन रास्ते में ही वह क्रैश हो गया। राहत और बचाव के एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं।

सीएम ने जताया दुख

जनपद रुद्रप्रयाग में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन एवं अन्य रेस्क्यू दल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हैं। बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूँ।

हेलीकॉप्टर में सवार व्यक्तियों का विवरण

1.कैप्टेन राजबीर सिंह चौहान -पायलट (जयपुर)

2.विक्रम रावत बीकेटीसी निवासी रासी ऊखीमठ

3.विनोद देवी निवासी उत्तरप्रदेश उम्र 66

4.तृष्टि सिंह उत्तरप्रदेश उम्र 19 वर्ष

5.राजकुमार सुरेश जायसवाल निवासी गुजरात उम्र 41 वर्ष.

6.श्रद्धा राजकुमार राजकुमार जायसवाल निवासी महाराष्ट्र

7.काशी निवासी महाराष्ट्र बालिका उम्र 02 वर्ष

Share
Leave a Comment