जीवनशैली

अगर आपको मधुमक्खी ने काट लिया तो क्या करें?

मधुमक्खियाँ आम तौर पर शांति पसंद करती हैं और बिना कारण हमला नहीं करतीं। लेकिन अगर उन्हें खतरा महसूस हो तो वे डंक मार सकती हैं।

Published by
Mahak Singh

मधुमक्खियाँ आम तौर पर शांति पसंद करती हैं और बिना कारण हमला नहीं करतीं। लेकिन अगर उन्हें खतरा महसूस हो तो वे डंक मार सकती हैं। मधुमक्खी का डंक न केवल दर्दनाक होता है, बल्कि कभी-कभी एलर्जी जैसी गंभीर प्रतिक्रिया भी पैदा कर सकता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अगर मधुमक्खी काट ले तो क्या करना चाहिए।

जब मधुमक्खी काटती है, तो दर्द और घबराहट स्वाभाविक है। लेकिन घबराने की बजाय शांत रहना जरूरी है। मधुमक्खी का डंक अक्सर त्वचा में फंसा रह जाता है और उसमें जहर से भरी थैली जुड़ी होती है। नाखून से या किसी सपाट चीज से डंक को खुरचकर निकालें। डंक निकालने के बाद उस हिस्से को साबुन और पानी से अच्छी तरह धो लें। इससे संक्रमण का खतरा कम होता है। सूजन और जलन को कम करने के लिए बर्फ की थैली या ठंडे कपड़े से सिकाई करें।

डंक की जगह पर थोड़ा शहद लगाने से जलन कम हो सकती है। बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर लगाएं, यह खुजली और सूजन में राहत देगा। एप्पल साइडर विनेगर में कॉटन भिगोकर डंक वाली जगह पर लगाएं। लेकिन यदि लक्षण गंभीर हों तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें।

यह भी पढ़ें-

दूध में मखाना डालकर खाने के जबरदस्त फायदे

Share
Leave a Comment