पंजाब में अचानक तालिबानी पुलिस का राज स्थापित होता जा रहा है, इसका ताजा उदाहरण है कि कट्टरपंथी निहंगों द्वारा अपनी बात मनवाने के लिए तलवार का सहारा लिया जा रहा है और निर्दोष लोगों की हत्याएं की जा रही हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या निहंग अमृतपाल सिंह महरो ने ली है। उसके बाद अब अमृतपाल सिंह ने अमृतसर की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपिका लूथरा को भी जान से मारने की धमकी दी है।
निहंग अमृतपाल ने वीडियो जारी कर दीपिका को धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने अश्लील वीडियो बनाना बंद नहीं किया तो परिणाम भुगतना पड़ेगा। अमृतपाल सिंह ने यह भी कहा कि पार्किंग सिर्फ बठिंडा में ही नहीं है और लाश मिलना भी जरूरी नहीं है।
इससे पहले दो महीने पहले अमृतपाल ने अमृतसर की बटाला रोड निवासी दीपिका लूथरा से मुलाकात भी की थी। उसने दीपिका के एक वीडियो पर आपत्ति जताई थी। अमृतपाल का कहना था कि ऐसा कंटेंट पंजाब के बच्चों को प्रभावित करता है। दीपिका ने तब माफी मांगी और आगे ऐसा कंटेंट न डालने का वादा किया था। अमृतपाल सिंह अपने ताजा वीडियो में कहा रहा है कि उसके पास दीपिका के साथ राजीनामे के लिए आए लोगों के नाम और नंबर हैं। सिर्फ वीडियो में दिख रहे लोगों को ही नहीं, बल्कि पंजाब की धरती को गंदा करने वाले सभी लोगों को भी सावधान किया जा रहा है।
वहीं इस पर दीपिका लूथरा ने कहा कि वह इस तरह के किसी भी झमेले में नहीं पडऩा चाहती है। वह पहले ही कंटेंट के लिए माफी मांग चुकी है और सारा मैटर खत्म कर चुकी है। अब उसे नहीं पता कि धमकी क्यों दी जा रही है। दीपिका लूथरा ने कहा कि उसे दो महीने पहले मोगा बुलाया गया था और फिर माफी मंगवाई गई थी। इसके बाद उसने सारे कंटेंट अकाउंट से डिलीट कर दिए, जिन पर ऐतराज था। उसके बाद कोई भी डबल मीनिंग कंटेंट नहीं डाला गया। बावजूद उसे सरेआम क्यों टारगेट किया जा रहा है और उसे धमकी क्यों दी जा रह है, वह नहीं जानती।
दीपिका ने कहा कि जो मोगा में उसके लिए पुलिस को शिकायत करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने नहीं सुना। वहीं दीपिका ने अब सरकार और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है और कहा कि इस धमकी के बाद से वह और उसका परिवार घबराया हुआ है। परिवार वाले शहर छोडक़र जाने की बात कर रहे हैं, लेकिन वो नहीं जाना चाहती।
टिप्पणियाँ