उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध ऑपरेशन लाउडस्पीकर चलाया गया। इसके साथ ही कैंट थाने में इसका इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। अर्दली बाजार क्षेत्र में पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि मस्जिदों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नियम विरुद्ध किया जा रहा है। पुलिस ने तीनों मस्जिदों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया। तीनों स्थानों पर अवैध तरीके से यंत्रों को लगाया गया था।
चौकी इंचार्ज अर्दली बाजार आशुतोष त्रिपाठी ने कैंट थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों से आम जनमानस को काफी परेशानी हो रही थी। तेज आवाज के चलते लोगों को परेशानी हो रही थी। फोर्स लेकर कम्मू खान मस्जिद गया। पता लगा कि अर्दली बाजार निवासी मुतवल्ली इकलाख अहमद ने चोरी से ध्वनि विस्तारक यंत्र लगवा रखा था। छोटी मस्जिद में भी एनाउद्दीन अवैध तरीके से ध्वनि विस्तारक यंत्र लगवा रखा था। बिचली मस्जिद कचहरी पर नासिम अहमद ने अवैध तरीके से ध्वनि विस्तारक यंत्र लगवा रखा था।
तीनों मस्जिदों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतरवा दिया गया है। कैंट थाने में मुकदमा भी दर्ज किया गया है। इसी क्रम में और भी स्थानों पर नजर रखी जा रहा है।
टिप्पणियाँ