गत दिवस बठिंडा में मृत पाई गई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बठिंडा पुलिस ने बताया कि इस हत्या को तीन निहंगों ने अंजाम दिया, जिनमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुख्य साजिशकर्ता अभी फरार है।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों को यह आपत्ति थी कि कमल कौर अपनी सोशल मीडिया वीडियो से अश्लीलता फैला रही थीं। उन्होंने पहले उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसे प्रमोशन के बहाने भुच्चो मंडी बुलाकर उसकी हत्या कर दी गई।
हत्या की शैली और घटना की जानकारी
कमल कौर की हत्या तालिबानी शैली में गला घोंटकर की गई। अमृतपाल सिंह महरो नामक निहंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों का नाम निमरजीत सिंह और जसप्रीत सिंह है। दोनों ने कमल की हत्या गाड़ी में ही की और शव को एक प्राइवेट अस्पताल की पार्किंग में खड़ी कार में छोड़कर चले गए।
एसएसपी अमनीत कौंडल ने बताया कि कमल कौर, जो कि लुधियाना निवासी थीं, इंस्टाग्राम पर अश्लील वीडियो पोस्ट करती थीं। अमृतपाल सिंह ने पहले भी उन्हें चेतावनी दी थी। लेकिन जब उन्होंने बात नहीं मानी तो 9 जून को प्रमोशन के बहाने उन्हें बठिंडा बुलाया गया। वहां पहले गाड़ी ठीक करवाने के बहाने एक वर्कशॉप ले जाया गया और 9-10 जून की रात गाड़ी में ही गला दबाकर हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद की कार्रवाई
हत्या के बाद आरोपी जसप्रीत सिंह ने शव को कार में रखकर 10 जून को एक निजी अस्पताल की पार्किंग में खड़ा कर दिया। 11 जून को जब पार्किंग से दुर्गंध आने की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद किया गया।
पुलिस ने मृतका की मां के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। लेकिन जांच में सामने आए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर निमरजीत और जसप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्य साजिशकर्ता अमृतपाल महरो को भी मामले में नामजद किया गया है, जो फिलहाल फरार है।
सोशल मीडिया पर दी चेतावनी
फरार चल रहा अमृतपाल महरो ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर हत्या की जिम्मेदारी ली और कहा कि उन्होंने कमल कौर को कई बार नैतिकता का पाठ पढ़ाया, लेकिन वह नहीं मानी। उसने अन्य लड़कियों को चेतावनी दी कि “जरूरी नहीं हर बार शव मिलें”।
गौरतलब है कि अमृतपाल महरो शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) की टिकट पर 2022 में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। उस पर पहले भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
टिप्पणियाँ