उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ में 40 हिंदू परिवारों ने पलायन की दी चेतावनी, घर ‘बिकाऊ है’ के लगाए पोस्टर

आजमगढ़ में करीब 40 हिंदू परिवारों ने खुद को असुरक्षित बताते हुए पलायन की चेतावनी दी है और अपने घरों के बाहर 'हिंदू परिवार, हमारा घर बिकाऊ है' के पोस्टर चिपका दिए हैं।

Published by
Mahak Singh

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के छोटा पूरा मोहल्ले में तनाव का माहौल है। यहां के करीब 40 हिंदू परिवारों ने खुद को असुरक्षित बताते हुए पलायन की चेतावनी दी है और अपने घरों के बाहर ‘हिंदू परिवार, हमारा घर बिकाऊ है’ के पोस्टर चिपका दिए हैं। मामला 3 जून को राकेश कन्नौजिया की शादी के दौरान हुए विवाद से जुड़ा है। शादी के कार्यक्रम में शामिल महिलाएं जब परंपरा के अनुसार पोखरे पर गईं, तो गांव के कुछ युवकों ने उन पर अश्लील टिप्पणियां कीं और वीडियो बनाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर मारपीट हुई जिसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए।

घटना के बाद कई हिंदू परिवारों ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं, जिससे वे डरे हुए हैं। पीड़ितों ने कहा कि यदि उन्हें सुरक्षा नहीं मिली तो वे गांव छोड़ने को मजबूर होंगे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें अरमान, वसीम, रहमान, मोअज्जम और एक नाबालिग शामिल हैं। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात है। हालांकि, एसएसपी हेमराज मीना ने ‘घर बिकाऊ है’ वाले पोस्टरों को चुनावी स्टंट बताया है। उनका कहना है कि यह सब गांव के एक युवक द्वारा कराया जा रहा है, जो प्रधानी चुनाव लड़ना चाहता है और पहले भी जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुका है। गौरतलब है कि बम्हौर गांव पहले भी देसी तमंचा बनाने के लिए चर्चाओं में रह चुका है। अब यह गांव फिर से कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर सुर्खियों में आ गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को भी कानून से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Share
Leave a Comment