आजकल लोग अपनी सेहत को लेकर लोग ज्यादा सजग हो गए हैं और नेचुरल चीजों की ओर लौट रहे हैं। इन्हीं में से एक है चिया सीड्स (Chia Seeds)। दिखने में छोटे-छोटे ये बीज आपके शरीर के लिए किसी सुपरफूड से कम नहीं हैं। अगर आप रोज सुबह खाली पेट चिया सीड्स वाला पानी पीते हैं, तो इससे कई फायदे मिल सकते हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से चिया सीड्स का पानी पीने के फायदों के बारे में बताएंगे।
वजन घटाने में मददगार
चिया सीड्स पानी में भिगोने पर फूल जाते हैं और जेल जैसा बन जाते हैं। जब आप इन्हें पीते हैं, तो ये पेट में भराव का एहसास देते हैं जिससे भूख कम लगती है। इससे आप ओवरईटिंग से बचते हैं और वजन कंट्रोल में रहता है।
पेट साफ रखने में सहायक
चिया सीड्स में फाइबर की मात्रा बहुत ज़्यादा होती है, जो आपकी पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है। रोज सुबह इसे पीने से कब्ज़ की समस्या दूर हो सकती है और पेट हल्का महसूस होता है।
एनर्जी
अगर आप सुबह थकान या सुस्ती महसूस करते हैं, तो चिया सीड्स पानी आपके लिए फायदेमंद है। इसमें मौजूद पोषक तत्व जैसे ओमेगा-3, प्रोटीन और मिनरल्स आपको दिनभर एक्टिव बनाए रखने में मदद करते हैं।
यह भी पढ़ें-
शुगर कंट्रोल करने में मदद
चिया सीड्स ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं। डायबिटीज़ के मरीज़ अगर इसे नियमित रूप से लेते हैं, तो उनका शुगर लेवल स्थिर रह सकता है।
त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद
चिया सीड्स में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं और बालों को मज़बूत रखते हैं। रोजाना इसका सेवन करने से त्वचा में निखार आ सकता है और बाल कम झड़ते हैं।
(इस लेख में दी गई जानकारी और सुझावों को अमल में लाने से पहले पाठक किसी डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।)
टिप्पणियाँ