अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एय़र इंडिया की बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर उड़ान AI171 के गुरुवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें अपनी जान गंवाने वालों को प्रति यात्री 1.8 करोड़ रुपए के मुआवजे का भुगतान एयर इंडिया को करना होगा। इस तरह से कंपनी पर 400 करोड़ रुपए से अधिक का वजन पड़ने वाला है।
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय मॉन्ट्रियल कन्वेंशन के तहत एयर इंडिया को प्रत्येक मृतक यात्री के परिजनों को 151,880 विशेष आहरण अधिकार (SDR) का भुगतान करना होगा। ये मौजूदा दरों के हिसाब से प्रति यात्री करीब 1.8 करोड़ रुपए बैठता है। एक SDR की कीमत 120 रुपये है, जो अमेरिकी डॉलर, यूरो, चीनी रेनमिनबी, जापानी येन और ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग जैसी मुद्राओं के आधार पर निर्धारित होती है। यह मुआवजा प्रत्येक यात्री के परिवार को बिना किसी दोष सिद्ध किए अनिवार्य रूप से दिया जाएगा। टाटा समूह, जो एयर इंडिया का मालिक है, ने प्रारंभिक तौर पर प्रत्येक यात्री के लिए 1 करोड़ रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
कंपनी को देने होंगे 400 करोड़ रुपए
मॉन्ट्रियल कन्वेंशन एयर इंडिया पर भारी पड़ने वाला है। इसके तहत केवल यात्रियों के लिए ही कंपनी को 377 करोड़ रुपए का मुआवजा देना पड़ रहा है। हालांकि, विमान के चालक दल, जिसमें क्रू और पायलट शामिल होते हैं, वे इसमें नहीं शामिल होते। अगर इन्हें भी इसमें शामिल कर लिया जाए तो ये 412 करोड़ रुपए से अधिक की देयता हो जाएगी। लेकिन प्लेन के चालक दलों को श्रमिक मुआवजा कानूनों, रोजगार अनुबंधों या विमानन बीमा पॉलिसियों के तहत रखा जाता है। यदि यह सिद्ध हो जाता है कि दुर्घटना में एयर इंडिया की लापरवाही थी, तो परिवार अदालतों के माध्यम से अतिरिक्त मुआवजा मांग सकते हैं, जिसमें मृतक की उम्र, आय और आश्रितों की संख्या जैसे कारक शामिल होंगे।
तत्काल 18 लाख की वित्तीय सहायता
मॉन्ट्रियल कन्वेंशन में कहा गया है कि दुर्घटनाग्रस्त विमानन कंपनी को मृतक यात्रियों को तत्काल वित्तीय सहायता के लिए कम से कम 16,000 SDR (लगभग 18 लाख रुपये) का अग्रिम भुगतान करना होगा। यह राशि अंतिम संस्कार और अन्य तात्कालिक खर्चों के लिए बिना किसी देरी के जारी की जानी चाहिए, भले ही दुर्घटना की जांच पूरी न हुई हो।
ड्रीमलाइनर का नष्ट होना एयर इंडिया के लिए बड़ी क्षति
एयर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमानों का इस प्रकार से दुर्घटनाग्रस्त होकर नष्ट होना एयर इंडिया के लिए बड़ा झटका है। इस विमान की कीमत 1,040 से 1,450 करोड़ रुपए के बीच थी, जो कि एयर इंडिया के लिए बड़ा झटका है। बता दें कि 2012 के एयर इंडिया इन विमानों का संचालन कर रही है। कंपनी के पास ऐसे 30 विमान हैं।
टिप्पणियाँ