विश्व

ahmedabad plane crash : दुनियाभर के नेताओं ने जताया दुख

दुनियाभर के नेताओं और प्रमुख हस्तियों ने इस त्रासदी पर शोक व्यक्त किया और भारत के प्रति अपनी एकजुटता दिखाई

Published by
WEB DESK

अहमदाबाद, (हि.स.)। अहमदाबाद में आज दोपहर एयर इंडिया की लंदन जाने वाले विमान के दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है। हादसे के बाद देशभर में शोक की लहर है और पूरी दुनिया से संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। दुनियाभर के नेताओं और प्रमुख हस्तियों ने इस त्रासदी पर शोक व्यक्त किया और भारत के प्रति अपनी एकजुटता दिखाई।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्रमर ने घटना पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “लंदन जा रहे एक विमान के भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने के दृश्य बहुत ही भयावह हैं। इस बेहद दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं।”

ब्रिटेन के सम्राट चार्ल्स ने अपने संदेश में कहा, “मेरी पत्नी और मैं अहमदाबाद में हुई भयावह दुर्घटना से बेहद आहत हैं। हमारी गहरी संवेदनाएं सभी पीड़ित परिवारों के साथ हैं जो इस अपूरणीय क्षति से जूझ रहे हैं।”

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने लिखा, “इस दुख की घड़ी में मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं।”

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने ट्वीट किया, “अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से मैं बेहद दुखी हूं। इटली सरकार इस दुखद समय में भारत के साथ खड़ी है।”

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि इस त्रासदी ने सभी को झकझोर दिया है। विमान में एक कनाडाई नागरिक भी सवार था। हमारी संवेदनाएं सभी पीड़ितों के साथ हैं।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने लिखा, “यह खबर अत्यंत दुखद है। इस समय में ऑस्ट्रेलिया, भारत के साथ अपनी पूरी संवेदना प्रकट करता है।”

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ट्वीट किया कि “इस भयावह विमान हादसे की खबर सुनकर दिल टूट गया है। मेरी प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।”

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने टेलीग्राम पोस्ट में कहा, “इस त्रासदी से हुए नुकसान पर पीएम नरेन्द्र मोदी मेरी गहरी संवेदनाएं स्वीकार करें। कृपया पीड़ितों के परिजनों को मेरी सहानुभूति और समर्थन पहुंचाएं।”

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, “हम भारत में हुई इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हैं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं।”

बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने कहा कि “इस त्रासदी में हम भारत के साथ खड़े हैं और हरसंभव सहयोग देने को तैयार हैं।”

आयरलैंड के प्रधानमंत्री मीकाल मार्टिन, फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर, श्रीलंका के कार्यकारी अध्यक्ष अनुरा कुमारा दिसानायके और वेटिकन के पोप लियो चौदहवें ने भी अपने-अपने संदेशों में इस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और भारत के साथ एकजुटता का संदेश भेजा है।

 

Share
Leave a Comment