उत्तराखंड

उत्तराखंड : हरिद्वार गंगा सभा को अनंत अंबानी ने दिया 5 करोड़ का दान

अनंत अंबानी ने हरिद्वार की श्री गंगा सभा को 5 करोड़ रु दान दिए। गंगा सेवा व जनकल्याण कार्यों के लिए राशि भेजी गई। सभा ने अंबानी परिवार का आभार जताया।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हरिद्वार । पिछले माह परिवार सहित पावन गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे अंबानी ग्रुप के निदेशक अनंत अंबानी ने हरिद्वार की श्री गंगा सभा को पांच करोड़ रु की दान राशि प्रेषित कर इसे जनकल्याण  के कार्यों में लगाए जाने की अपेक्षा जताई है।

श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ  ने उक्त दान राशि के ,सभा  खाते में  ऑनलाइन ट्रांसफर होने की पुष्टि करते हुए अंबानी परिवार का आभार प्रकट किया है।

अंबानी परिवार की सनातन धर्म के प्रति गहरी आस्था रही है और वे देश के विभिन्न सनातन स्थलों में परिवार के साथ पूजा करते अक्सर देखे जाते है। अंबानी परिवार उत्तराखंड के बद्री केदारनाथ धामों में भी हर साल दर्शनों के लिए आता रहा है।

Share
Leave a Comment