कनाडा के सरी स्थित लक्षमीनारायण मंदिर के अध्यक्ष व बड़े कारोबारी सतीश कुमार के घर पर दोबारा से फायरिंग की गई है। पता चला है कि इससे पहले आए एक फोन कॉल पर सतीश कुमार से कथित तौर पर 2 मिलियन डॉलर की फिरौती मांगी गई थी। घटना सरी की है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि सतीश कुमार ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो बदमाशों में पिछले 48 घंटों में उनके दो ठिकानों पर फायरिंग की। सतीश कुमार के मुताबिक जब फिरौती के लिए उन्हें कॉल आई तो उनकी तीखी बहस हुई। बता दें कि कनाडा में फिरौती के लिए तंग परेशान करने वाली कॉल्स अक्सर ही लोगों को आ रही हैं।
पता चला है कि यह वारदात बीती 7 जून की है जब सुबह करीब ढाई बजे फायरिंग हुई जबकि इस घटना से दो साल पहले दिसंबर महीने में भी सतीश कुमार के बेटे के घर पर फायरिंग हुई थी और आरोपियों ने 14 गोलियां चलाई थीं। बता दें कि कनाडा में लक्ष्मी नारायण मंदिर की काफी मान्यता है और बड़ी संख्या में हिंदु इस मंदिर में दर्शन के लिए आते-जाते हैं। यह चौथी बार है कि लक्ष्मी नारायण मंदिर के किसी पदाधिकारी को टारगेट किया गया हो।
बता दें कि इस बार जी7 समिट कनाडा के अलबर्टा के कनानास्किस में 15 से 17 जून तक होने जा रही है। इसके लिए कनाडा के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता देते हुए उन्हें इस समिट में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया है जिसकी जानकारी स्वयं पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर दी है।
टिप्पणियाँ