देहरादून । देहरादून पुलिस ने राजधानी क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल (BSF) के सहयोग से सीमा पार बांग्लादेशी एजेंसियों के सुपुर्द कर दिया। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, थाना पटेलनगर क्षेत्र में सत्यापन अभियान के दौरान हिरासत में लिए गए इन पांचों बांग्लादेशी नागरिकों को त्वरित कार्रवाई करते हुए नियमानुसार बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 20–21 मई 2025 को देहरादून पुलिस और उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा चलाए गए संयुक्त सत्यापन अभियान में चार महिलाएं और एक पुरुष— कुल पांच संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को पटेलनगर क्षेत्र से हिरासत में लिया गया था। पूछताछ के दौरान ये सभी बांग्लादेशी नागरिक सिद्ध हुए, जिनके पास भारतीय नागरिकता का कोई वैध प्रमाण नहीं था।
इसके बाद, भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत इन नागरिकों को उद्वासित (डिपोर्ट) करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। एसएसपी देहरादून के आदेश पर एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई, जिसने बीएसएफ के उच्चाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 10 जून 2025 को इन पांचों बांग्लादेशी नागरिकों (उनके नाबालिग बच्चों सहित) को बांग्लादेश सीमा पर स्थित बॉर्डर प्वाइंट पर बांग्लादेशी एजेंसी को सुपुर्द कर दिया।
टिप्पणियाँ