होशियारपुर के एक गांव में आतंकी पन्नू के इशारे पर बाबा साहिब भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा का हाथ काटा, इलाके में रोष
पंजाब के जिला होशियारपुर के थाना माहिलपुर के अधीन पड़ते गांव नूरपुर जट्टा में एक बार फिर से बाबा साहेब अंबेडकर की बेअदबी का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार, आज गांव नूरपुर जट्टां के बाहरी इलाके में स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ कर बेअदबी की गई, जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा नेट पर वीडियो डाल ली गई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी पन्नू द्वारा पंजाब में कई जगह बाबा साहिब अंबेडकर की प्रतिमा की बेअदबी करवाई गई।
इस मौके अंबेडकर सेना पंजाब के सचिव कुलवंत भुन्नों और भगवान वाल्मीकि धर्मरक्षा समिति पंजाब के चेयरमैन व पार्षद बलविंदर मरवाहा ने कहा कि भारतीय सविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की बदौलत ही हम यहां बैठे है और उनकी बेअदबी हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।
साथ ही अंबेडकर सेना पंजाब के सचिव कुलवंत भुन्नो के बयानों पर खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ थाना माहिलपुर में भिन्न-भिन्न धाराओं के तहत थाना मुखी गगनदीप सिंह सेखों के नेतृत्व में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मौके पार्षद बलविंदर मरवाहा, महिंदर सिंह,अजय माहिलपुर, अभी माहिलपुर, अजीत शीरा, रोमी बध्धन, जस्स हीर आदि मौजूद रहे।
इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री व भारत अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व चेयरमैन विजय सांपला ने कड़ी निंदा की और कहा कि खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू का उद्देश्य पंजाब का माहौल खराब करना है और इसका कोई दीन-ईमान नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर पन्नू में हिम्मत है तो वह भारत आए और फिर यह हरकत करके दिखाए। इस घटना के बाद इलाके में रोष की लहर फैल गई है।
टिप्पणियाँ